The issue of ‘Voter List’ heated up in Parliament: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे चरण के पहले दिन विपक्ष ने वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हुए चर्चा की मांग की है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट पर चर्चा की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष चाहता है कि इस मुद्दे पर चर्चा हो।
पढ़ें :- ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, चैंपियन टीम से छह खिलाड़ी, टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
लोकसभा में राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, ‘पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। हर राज्य में, हर विपक्ष के राज्य में और महाराष्ट्र में ब्लैक एंड हाइट वोटर लिस्ट पर सवाल उठे हैं। तो पूरा विपक्ष मिलकर यह कहा रहा है कि वोटर लिस्ट पर यहां चर्चा हो जाए। आप (केंद्र सरकार) वोटर बनाते नहीं हो, लेकिन इस पर चर्चा हो।’ सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है।
पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है।
महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है।
मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। सवाल आज भी वैसे ही… pic.twitter.com/YJ2Y5wVkN9
पढ़ें :- X (Twitter) Outage : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) फिर हुआ डाउन, यूजर्स ने एलन मस्क को किया ट्रोल
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2025
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है। मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं। अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत ज़रूरी है।’
आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग और केंद्र सरकार, यानी सत्ता में बैठी पार्टी, मिलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके फर्जी मतदाता बना रही है। महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में उन्होंने ऐसा किया, अब उन्होंने बंगाल में भी यही शुरू कर दिया है। अगर चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं होगी, तो एक ही पार्टी सत्ता में आती रहेगी और वो भ्रष्टाचार भी करेगी।”
कांग्रेस सांसद अजय माकन ने मीडिया कहा, “कांग्रेस और टीएमसी सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव दिया था और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि, चुनाव आयोग ने खुद माना है कि देश भर में कई लोगों के पास एक ही मतदाता सूची है। चुनाव से पहले अचानक, लोगों के नाम मतदाता सूची से कट जाते हैं या इसमें जोड़ दिए जाते हैं, इन सब बातों पर चर्चा होनी चाहिए। यह लोकतंत्र का सवाल है। राज्यसभा के चेयरमैन ने इन मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी, इसलिए, हमने वॉकआउट किया। हम इन मुद्दों को उठाते रहेंगे।”
पढ़ें :- VIDEO : मोहम्मद शमी ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, जीत की खुमारी में भी इस्लाम के प्रति अपना फर्ज निभाना नहीं भूले
Read More at hindi.pardaphash.com