सपाट ओपनिंग के साथ खुला बाजार, इन शेयरों में दिखी रैली

Stock Market Closing Highlights: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज बाजार में सपाट ओपनिंग के साथ सपाट क्लोजिंग भी देखी गई.हालांकि ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स में डे हाई से 600 अंकों की गिरावट देखी गई, जो क्लोजिंग के वक्त रिकवर हो गया और सपाट क्लोजिंग दी. निफ्टी 100 अंक गिरकर 22,450 के पास बंद हुआ, सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 74,050 के पास बंद हुआ, निफ्टी बैंक 300 अंक गिरकर 48,175 के पास बंद हुआ. वहीं रुपया 46 पैसे गिरकर 87.33/$ पर बंद हुआ. आज सबसे अधिक बिकवाली स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में देखने को मिली. दोनों में 1-2 फीसदी के बीच में बिकवाली देखने को मिली. 

ये शेयर बने टॉप गेनर्स

POWERGRID

HINDUNILVR

INFY

NESTLEIND

ITC

ये शेयर बने टॉप लूजर्स

 M&M

 TITAN

 LT

 ZOMATO

 INDUSINDBK

सुबह हुई थी सपाट ओपनिंग

सुबह शेयर बाजार में आज सपाट ओपनिंग देखने को मिली थी. सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 74,474 पर खुला. वहीं निफ्टी 31 अंक टूटकर 22,521 पर खुला. बैंक निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार करते नजर आया. बैंक निफ्टी 185 अंक गिरकर 48,312 पर कारोबार शुरू किया. 

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो, आईटी और FMCG इंडेक्स में बिकवाली देखी गई. वहीं निफ्टी मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली. 

पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली. डाओ जोंस 625 अंक की गिरावट से उबरकर 225 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक भी 5 महीने के निचले स्तर से उबरकर 125 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, GIFT निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 22,600 के पास सपाट रहा. हालांकि पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में भी 1.88 फीसदी की रिकवरी देखी गई थी. इन दोनों तेजी को देखा जाए तो इस हफ्ते बाजार पॉजिटिव रिएक्ट करता नजर आ सकता है.

कॉमोडिटी बाजार का क्या है हाल?

क्रूड ऑयल में मामूली गिरावट आई और यह 70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि सोना 2,920 डॉलर और चांदी 1% की गिरावट के साथ 33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है. क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें बिटकॉइन 6% टूटा. यह गिरावट डोनाल्ड ट्रंप के बिटकॉइन रिजर्व को लेकर दिए गए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर के बाद आई है.  

भारत में वित्तीय मोर्चे पर, आरबीआई ने इंडसइंड बैंक के एमडी एवं सीईओ सुमंत कठपालिया के कार्यकाल को तीन साल की बजाय केवल एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया. वहीं, कर्नाटक सरकार ने मल्टीप्लेक्स में मूवी टिकट की कीमतों पर लगाम लगाते हुए इसे अधिकतम 200 रुपए तक सीमित कर दिया है.  

चैंपियन बना इंडिया

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 4 अप्रैल तक चलेगा. इस बीच, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा को उनकी 76 रनों की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.  

मीडिया जगत में भी हलचल रही, जहां IBJA अवॉर्ड्स में ज़ी बिज़नेस ने 3 प्रमुख पुरस्कार अपने नाम किए. अनिल सिंघवी को ‘Most Trusted Business Journalist’ और मृत्युंजय कुमार झा को ‘बेस्ट कमोडिटी एडिटर’ का सम्मान मिला. जयपुर में ज़ी बिज़नेस और चॉइस ब्रोकिंग द्वारा आयोजित इन्वेस्टर समिट में निवेशकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com