आईफा अवॉर्ड शो का आयोजन जयपुर 8 और 9 मार्च में किया गया। इस इवेंट में धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित, रेखा, करीना, कैटरीना, कीर्ति सेनन समेत तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की। जहां एक तरह धकधक गर्ल माधुरी रेड कलर के इस डीपनेक बॉडीकॉन में नजर आयीं।
पढ़ें :- IIFA Awards 2025 : भद्दे कमेंट पर आग बबूला उर्फी जावेद ने पैपराजी को दे डाली ये वार्निंग
इसके साथ माधुरी ने डायमंड जूलरी पहनी थी। वहीं अगर बात करें कीर्ति की तो उन्होंने व्हाइट एंड गोल्डन आउटफिट कैरी किया था। जिसके साथ बंधी हुई चोटी और गोल्डन जूलरी उन्हें साउथ इंडियन लुक दे रही थी।
वहीं आईफा अवार्ड शो में शामिल होने पहुंचीं कैटरीना कैफ ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली। इस दौरान एक्ट्रेस गोल्डन गर्ल लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं। गोल्डन कलर का फिश कट गाउन पहने कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
पढ़ें :- IIFA Awards 2025 : ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने पहली बार शाहिद को लगाया गले,मंच पर दोनों के बीच हुई गुफ्तगू, देखिए वीडियो
मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था। करीना कपूर की बात करें तो उन्होंने सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में वे बला की हसीन दिख रही थीं।
मैचिंग नेकल्स और ब्रेसलेट के साथ करीना ने अपना लुक पूरा किया था। वहीं खुले बालों के साथ इस लुक में वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। मरून कलर का वेलवेट बॉडीकॉन पहने नोरा फतेही भी कुछ कम नजर नहीं आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस पहना था जो उनकी ड्रेस के साथ काफी जच रहा था।
पढ़ें :- Saif Ali khan stabbing case के बाद पहली बार सैफ करीना फैमिली फंक्शन में हुए शामिल, देखें वीडियो
Read More at hindi.pardaphash.com