Rahul Gandhi in Loksabha: लोकसभा में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सही बात बोली कि वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती है. इस पर स्पीकर ने नेता विपक्ष को तुरंत टोकते हुए कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा. इसको करेक्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने बोला कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती.
वोटर लिस्ट पर सदन में हो डिस्कशन: राहुल गांधी
नेता विपक्ष ने कहा, ‘पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर अपॉजिशन वाले स्टेट में, महाराष्ट्र में ब्लैक एंड व्हाइट वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में डिस्कशन हो जाए.’
पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है।
महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है।
मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। सवाल आज भी वैसे ही… pic.twitter.com/YJ2Y5wVkN9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2025
लोकसभा के अलावा राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर X पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है. मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं. सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं. अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत जरूरी है.’
कपिल सिब्बल ने इस पर क्या कहा?
वोटर लिस्ट पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘चुनाव आयोग सरकार के कब्जे में है. अगर लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा और चुनाव आयोग सरकार की पैरवी करता रहा तो निश्चित रूप से जो नतीजे आएंगे वो आपके सामने हैं.’
AAP सांसद बोले- अब बंगाल में शुरू हुए फर्जी वोटर बनना
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हैं. फर्जी वोटर बना रहे हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में किया और अब बंगाल में शुरू हो गया है. अगर चुनाव की प्रक्रिया ही निष्पक्ष ही नहीं रहेगी तो फिर यहां कैसे आप चुनकर आएंगे. वरना एक ही पार्टी जीतती रहेगी और घोटाले करती रहेगी. इस पूरे चुनावी घोटाले में सरकार और चुनाव आयोग का पक्ष सामने आना चाहिए.’
संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण जारी
संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज यानी 10 मार्च से शुरू हो गया है. 4 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार वक्फ एक्ट समेत करीब 36 विधेयक पेश कर सकती है. वहीं विपक्ष मणिपुर हिंसा, वोटर लिस्ट और अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
Read More at www.abplive.com