pcb official absence from champions trophy 2025 award ceremony even being host

PCB official absence champions trophy ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन जब रोहित शर्मा एंड टीम को विजेता की ट्रॉफी दी जा रही थी तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई अधिकारी स्टेज पर नहीं था. भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा था इसलिए टीम इंडिया के फाइनल में जगह बनाने के चलते खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही आयोजित हुआ. यह टूर्नामेंट से पहले ही तय हो गया था. पाकिस्तान तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. हालांकि मेजबान देश होने के नाते पीसीबी के आधिकारिक को स्टेज पर होना तो चाहिए थे लेकिन क्या वह किसी गुस्से के कारण स्टेज पर नहीं आए. या उन्हें स्टेज पर आने ही नहीं दिया गया. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अवार्ड वितरण समारोह में मेजबान होने के बावजूद पीसीबी का कोई अधिकारी स्टेज पर क्यों नहीं दिखा? इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी इसको लेकर भड़क रहे हैं. शोएब अख्तर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि मेजबान होते हुए भी उनके बोर्ड का कोई प्रतिनिधित्व स्टेज पर नहीं था.

वहीं वसीम अकरम ने कहा कि मुझे पता है कि पीसीबी चेयरमैन की तबियत ठीक नहीं है लेकिन जो लोग पाकिस्तान से गए, उनमे से भी कोई नहीं गया. चेयरमैन को रिप्रेजेंट करने वाला स्टेज पर क्यों नहीं गया, इसको लेकर वसीम अकरम ने सवाल उठाया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘पाकिस्तान भारत की जीत को पचा नहीं सकता, इसलिए पीसीबी का कोई सदस्य वहां नहीं दिखा. ये जलन की भावना है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह उनकी जिम्मेदारी थी. जो कुछ भी हुआ, पीसीबी मेजबान था. जो भी बचकाना या लापरवाही भरा व्यवहार था, वह बहुत बुरा लग रहा है.’

भारत ने जीता तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. 2002 में पहला और 2013 में टीम ने दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता था. ये टीम इंडिया की 7वीं आईसीसी ट्रॉफी है.

Read More at www.abplive.com