कराची में अफगानी नागरिकों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, अफगान बस्ती में पसरा मातम

पाकिस्तान में अफगान बस्ती
Image Source : AP
पाकिस्तान में अफगान बस्ती

कराची: पाकिस्तान के कराची में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अफगान बस्ती में एक मकान की छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कराची के बाहरी इलाके में अफगान बस्ती स्थित एक मकान में निर्माण कार्य किया जा रहा था तभी छत गिर गई। हादसे के बाद  अफगान बस्ती में हड़कंप मच गया।

अफगान बस्ती क्या है?

कराची के बाहरी इलाकों में अफगान शरणार्थियों के कई मोहल्ले हैं जिन्हें आमतौर पर अफगान बस्ती के नाम से जाना जाता है। मकान की छत गिरने की घटना में दो बच्चों समेत चार अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

पाकिस्तान में अफगान बस्ती

Image Source : AP

पाकिस्तान में अफगान बस्ती

जर्जर हालत में था मकान

गुलशन-ए-मयमार थाने के प्रभारी (एसएचओ) आगा असदुल्ला ने बताया कि जब छत गिरी तब परिवार के 10 सदस्य सो रहे थे। असदुल्ला ने कहा, ”चार लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।” डॉ सुम्मैया सैयद ने बताया कि जान गंवाने वाली पांच लड़कियों की उम्र 7, 8, 10, 14 और 20 साल थी। असदुल्ला ने कहा कि मकान पुराना और जर्जर हालत में था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पेंसिल्वेनिया में क्रैश हुआ विमान, गिरते ही आग का गोला बना, 5 लोग थे सवार- Video

बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने की तीन नाइयों की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

Latest World News

Read More at www.indiatv.in