Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 200 रुपए की बढ़त के साथ 86,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी में भी मजबूती बनी हुई है और यह 400 रुपए की तेजी के साथ 97,600 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है.
ग्लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी चमके
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया. ग्लोबल मार्केट में सोना 2,920 डॉलर प्रति औंस के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 33 डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी हुई है. अमेरिकी बाजार में जॉब ग्रोथ की रफ्तार उम्मीद से कमजोर रहने और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) के रूप में सोने-चांदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
फेड रेट कट की उम्मीद
अमेरिका में रोजगार के आंकड़े अपेक्षा से कमजोर आए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ब्याज दरों में कटौती से डॉलर कमजोर होगा, जिससे सोने और चांदी की मांग और बढ़ सकती है. फिलहाल, डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे फिसल चुका है, जो बुलियन मार्केट के लिए सकारात्मक संकेत है.
और आ सकती है कीमतों में तेजी
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फेड इस साल दरों में कटौती करता है, तो सोने की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं. तकनीकी रूप से देखा जाए तो MCX पर सोने का अगला टार्गेट 86,500-87,000 रुपए के स्तर पर हो सकता है, जबकि चांदी के लिए 98,000 रुपए का स्तर अहम रहेगा. निवेशकों को इस समय सतर्क रहते हुए सोने-चांदी में लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com