Maharashtra Budget 2025 Announcement Live Updates Ajit Pawar Devendra Fadnavis Health Education Agriculture Shiv Sena BJP Congress

Maharashtra Budget 2025 Live: महाराष्ट्र की महायुति सरकार का पहला बजट सोमवार (10 मार्च) को पेश किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री और वित्त एवं योजना मंत्री अजीत पवार राज्य का 2025-26 का बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री के रूप में अजीत पवार का यह 11वां बजट होगा.

किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों और पूरे महाराष्ट्र की नजरें इस बजट पर टिकी हुई हैं. बजट प्रस्तुति के साथ ही अजीत पवार, शेषराव वानखेडे (13 बार बजट पेश करने वाले) के बाद दूसरे स्थान पर आ जाएंगे, जिन्होंने 11 बार राज्य का बजट पेश किया है. उनके बाद जयंत पाटिल (10 बार) और सुशीलकुमार शिंदे (9 बार) का स्थान आता है.

बजट पेश होने के बाद महाराष्ट्र के विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रियाएं और बजट के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर चर्चा देखने को मिलेगी. लाडली बहन जैसी योजना का क्या होता है यह भी देखना होगा?

Read More at www.abplive.com