Laapataa Ladies Awards List At IIFA 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का आयोजन इस बार इंडिया में होस्ट किया गया. 8 और 9 मार्च को जयपुर में होस्ट किए गए इस अवॉर्ड शो में साल के बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इस बार IIFA में फिल्म ‘लापता लेडीज’ का जलवा रहा जिसने एक साथ 9 अवॉर्ड अपने नाम किए.
किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सबसे पहले बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया. वहीं किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा फिल्म के तीन कलाकारों को भी सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं, फिल्म ने अपने म्यूजिक से लेकर एडिटिंग तक के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए.
लापता लेडीज को इन 9 कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड
- बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
- बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
- बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
- बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज)
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज)
- बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
- बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
- बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
इन कैटेगिरीज में भी दिए गए अवॉर्ड
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी ‘लापता लेडीज’
बता दें कि ‘लापता लेडीज’ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई थी. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और सतेंद्र सोनी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे. पिछले साल पर्दे पर आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. महज 4-5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 26.26 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. ‘लापता लेडीज’ इस साल ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट की गई थी, हालांकि ये अवॉर्ड जीतने से चूक गई.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: अवॉर्ड नाइट की जान बनीं करीना कपूर, कैटरीना से नोरा तक ने लुक से लूटी लाइमलाइट, देखें फोटोज
Read More at www.abplive.com