बाजार में डर और उम्मीद के बीच जीत किसकी? अनिल सिंघवी ने बताया मार्केट आउटलुक

Editors Take Anil Singhvi: शेयर बाजार में इस समय अनिश्चितता का दौर जारी है. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहां डाओ जोंस 700 अंकों के दायरे में घूमने के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी के लिए 22,550 का स्तर बेहद अहम बना हुआ है, क्योंकि इसके ऊपर टिके रहने पर ही बाजार में मजबूती देखने को मिलेगी.  

क्या FIIs फिर से बिकवाली बढ़ाने के मूड में हैं?  

इस महीने अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में हल्की बिकवाली की है. हालांकि, शुक्रवार को FIIs ने कैश सेगमेंट के साथ-साथ 1,650 करोड़ रुपए के स्टॉक फ्यूचर्स भी बेच दिए, जिससे संकेत मिलते हैं कि वे फिलहाल खरीदारी की ओर लौटते नहीं दिख रहे. दूसरी ओर, घरेलू निवेशक (DIIs) बाजार पर लगातार सकारात्मक बने हुए हैं और हर गिरावट में खरीदारी कर रहे हैं.  

बाजार में डर 

  • पिछले तीन हफ्तों की बिकवाली के बाद, पिछले हफ्ते बाजार ने सकारात्मक क्लोजिंग दी, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि, अभी भी बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स का भरोसा पूरी तरह लौटा नहीं है. बाजार को मजबूती के लिए कुछ अहम स्तरों को पार करना जरूरी है.  
  • 22550 का स्तर क्लोजिंग के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके ऊपर बाजार मजबूत रह सकता है.  
  • 22650 के ऊपर टिकने पर निफ्टी का अगला लक्ष्य 22,800-23,000 हो सकता है.  
  • 22450 के नीचे जाने पर बाजार में कमजोरी बढ़ सकती है और ट्रेडिंग पोजीशन में कटौती करनी पड़ सकती है.  

FIIs ब्रोकरेज भारत को लेकर क्यों हो रहे पॉजिटिव?

  • हाल ही में एक के बाद एक कई विदेशी ब्रोकरेज हाउसेस भारत पर सकारात्मक रिपोर्ट्स जारी कर रहे हैं.  
  • बैंक ऑफ अमेरिका (BoA) और जेफरीज के बाद मॉर्गन स्टैनली ने भी भारत को लेकर दमदार रिपोर्ट दी है.  
  • गोल्डमैन सैक्स को भी भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं.  
  • गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी का 12 महीने का लक्ष्य 25,500 रखा है.  

क्या FIIs की वापसी होगी?  

अगर भारत को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट्स बढ़ती रहीं, तो उम्मीद की जा सकती है कि FIIs फंड मैनेजर्स बाजार में वापस लौटेंगे. फिलहाल, निवेशकों की निगाहें बाजार के प्रमुख स्तरों और विदेशी निवेशकों के अगले कदम पर टिकी हुई हैं.

Read More at www.zeebiz.com