Budget Session 2025 Second Phase: दिल्ली में आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो सकती है। वहीं दूसरे फेज के दौरान 16 बैठकें होंगी और करीब 36 बिल पेश किए जा सकते हैं, जिनमें वक्फ संशोधन बिल भी शामिल है। मणिपुर में हिंसा के चलते राष्ट्रपति शासन लगा है, इसलिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर का बजट भी संसद में पेश कर सकती हैं।
गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर संसद की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। वहीं बजट सत्र के दूसरे फेज में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और विपक्ष कांग्रेस के बीच कई मुद्दों पर जबरदस्त टकराव होने के अभी आसार हैं। क्योंकि विपक्ष ने इलेक्शन वोटर ID में गड़बड़ी, मणिपुर में हिंसा और अमेरिका के टैरिफ को लेकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। बता दें कि बजट सेशन के पहले फेज में भी खूब हंगामा हुआ था।
यह भी पढ़ें:4400 करोड़ का होगा भारत का स्पेस सेक्टर! केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की भविष्यवाणी
आज पेश हो सकते हैं 2 बड़े विधेयक
आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई महत्वपूर्ण वित्तीय मांगें और बजट प्रस्ताव पेश करेंगी। वित्त मंत्री साल 2024-25 के लिए दूसरी किस्त की अनुपूरक अनुदान मांगों को भी संसद में पेश करेंगी। मणिपुर का बजट 2025-26 और 2024-25 के लिए मणिपुर की अनुपूरक अनुदान मांगें भी संसद में प्रस्तुत की जाएंगी। त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे।
बिल्स ऑफ लैंडिंग विधेयक 2024 केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पेश करेंगे, लेकिन बजट सत्र के दूसरे फेज में सरकार का फोकस 3 विषयों विभिन्न मंत्रालयों के लिए अनुदान मांगों को मंजूरी दिलाने, मणिपुर बजट पास कराने और वक्फ संशोधन बिल को पारित करवाने पर रहेगा। चुनाव गड़बड़ियों से लेकर वक्फ बिल पर हंगामे के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह सरकार को इलेक्शन वोटर ID कार्ड से जुड़ी गड़बड़ियों पर घेरेगा।
यह भी पढ़ें:Sahir Ludhianvi: शब्दों का वो जादूगर… जिसकी 59 साल की जिंदगी थी आधी हकीकत, आधा फसाना
Current Version
Mar 10, 2025 09:11
Edited By
Khushbu Goyal
Read More at hindi.news24online.com