Stocks to Watch Today: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, फटाफट जोड़ें वॉचलिस्ट से – stocks to watch today lupin tata power nazara tech shilpa medicare gmr airports irb infra railtel shyam metalics in focus on 10 march sensex nifty

Stocks to Watch Today: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मार्केट में काफी हरियाली दिखी थी। शुक्रवार 7 मार्च को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74332.58 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 22552.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रह सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी नजरें

नारायण हृदयालय की विदेशी सहायक कंपनी हेल्थ सिटी केमैन आइलैंड्स (HCCI) ने 2070 हेल्थ इंक, डब्ल्यू हेल्थ वेंचर्स जीपी एलएलसी और एवरहोप ऑन्कोलॉजी के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। इसका उद्देश्य खासतौर से कैंसर रोगियों के इलाज के लिए भारत में स्वास्थ्य सेवा केंद्रों का एक नेटवर्क स्थापित करना और संचालित करना ।

इंडिया पेस्टिसाइड्स ने फोर्थ पार्टनर एनर्जी की स्पेशल पर्पज वेईकल (SPV) फोर्थ पार्टनर सोलर पावर के साथ एक पावर पर्चेज एग्रीमेंट और एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होने से 25 साल तक सोलर एनर्जी हासिल करने के लिए हुआ है।

एचएफसीएल की सब्सिडरी एचटीएल को ऑप्टिकल फाइबर केबल असेंबली की सप्लाई के लिए भारतीय सेना से 44.36 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को नॉर्दर्न रेलवे से 28.29 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसमें इनडोर और आउटडोर डबल डिस्टेंस सिग्नलिंग का काम शामिल है। कंपनी के ईस्ट सेंट्रल रेलवे से भी भी 47.50 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके अलावा बोर्ड के 12 मार्च को होने वाली बैठक में इस वित्त वर्ष के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक ने ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज में अपनी 94.85% हिस्सेदारी मूनशाइन टेक्नोलॉजी को 104.33 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह लेन-देन मूनशाइन के कंपल्सरी कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर (CCPS) को नजारा और अन्य सेलर्स को जारी करके किया जाएगा। ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज रम्मी प्लेटफॉर्म क्लासिक रम्मी (Classic Rummy) चलाती है, जबकि मूनशाइन देश के सबसे बड़े पोकर प्लेटफॉर्म पोकरबाजी (PokerBaazi) की मूल कंपनी है।

एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल टाउनशिप (MITL) से एक ऑफर लेटर मिला है, जिसमें भविष्य में विस्तार के लिए महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में 37.60 करोड़ रुपये में 26.39 एकड़ जमीन देने की पेशकश की गई है।

फरवरी 2025 में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील का कंसालिडेटेड क्रूड स्टील प्रोडक्शन 12 फीसदी बढ़कर 24.07 लाख टन पर पहुंच गया। वहीं भारतीय कारोबार का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 93.5% रहा।

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने शिल्पा मेडीकेयर की सब्सिडरी शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज की रायचूर में स्थित यूनिट-1 की 3-7 मार्च तक जांच की। जांच के बाद कंपनी को फॉर्म 483 में एक ऑब्जर्वेशन मिला।

टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 7,000 मेगावाट तक के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए एक MoU पर साइन किए हैं। इसमें सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स में 49 हजार करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है।

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के बोर्ड ने 12.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके अलावा कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी जीआर गलगलिया बहादुरगंज हाईवे में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने के भी प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Oil and Natural Gas Corporation

ओएनजीसी की सहायक कंपनी ओएनजीसी पेट्रो एडिशन्स (OPaL) को दहेज स्पेशल इकनॉमिक जोन (SEZ) से बाहर निकलने के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। इसके बाद 8 मार्च से OPaL घरेलू शुल्क क्षेत्र (DTA) यूनिट के रूप में काम करेगी।

Container Corporation of India

कोंकोर ने TERI (द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट) के साथ ग्रीन और सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) स्थापित करने के लिए एक एमओयू पर साइन किए हैं।

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने अपनी सहायक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) में 10% अतिरिक्त हिस्सेदारी Fraport AG फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड से हासिल कर ली है। इसके बाद कंपनी की DIAL में हिस्सेदारी 64% से बढ़कर 74% हो गई है।

थंगामायल ज्वेलरी के बोर्ड ने एलिजिबल इक्विटी शेयरहोल्डर्स या आवेदकों को 1,400 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर के भाव पर 36.42 लाख इक्विटी शेयर अलॉट करने को मंजूरी दी है।

फिलीपींस के सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन से मंजूरी मिलने के बाद हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशंस की सहायक कंपनी डाइवर्सिफाई इंटेलिजेंट स्टाफिंग सॉल्यूशंस इंक ने दूसरी सहायक कंपनी डाइवर्सिफाई ISS BGC इंक के साथ विलय कर लिया है। इस विलय के बाद डाइवर्सिफाई इंटेलिजेंट स्टाफिंग सॉल्यूशंस इंक का अस्तित्व समाप्त हो गया है।

IRB Infrastructure Developers

फरवरी में सालाना आधार पर आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स का टोल कलेक्शन 14.4% बढ़कर 528.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

फेफड़े के कैंसर से जुड़े इलाज के लिए एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया को Durvalumab सॉल्यूशन के आयात और बिक्री के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन से मंजूरी मिल गई है।

कोल इंडिया ने हैदराबाद में एक क्लीन कोल एनर्जी एंड नेट जीरो (CLEANZ) सेंटर स्थापित करने के लिए आईआईटी, हैदराबाद के साथ एक MoU पर साइन किया है।

ऑलकार्गो गति के बोर्ड ने कंपनी के इंदौर और बेंगलुरु में स्थित फ्यूल स्टेशनों को 7.5 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी है।

अंतरिम डिविडेंड के लिए एनएमडीसी के बोर्ड की बैठक 17 मार्च को है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का उत्पादन फरवरी 2025 में सालाना आधार पर 10.4% बढ़कर 81,302 यूनिट्स पर पहुंचा और सेल्स 13% बढ़कर 80,641 यूनिट्स पर पहुंच गया। इस दौरान निर्यात 99% उछल गया।

Bharat Heavy Electricals (BHEL)

दिल्ली हाईकोर्ट ने रतनइंडिया पावर के खिलाफ बीएचईएल के पक्ष में सालाना 18% ब्याज समेत 115 करोड़ रुपये की राशि के अंतरिम अवार्ड को बरकरार रखा है। यह अवार्ड 27 जुलाई 2017 को सुनाया गया था।

लुपिन ने रिवारोक्साबन टैबलेट्स (USP, 2.5 mg) को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। यह दवा हार्ट की बीमारियों में जैन्सेन फार्मास्यूटिकल्स के Xarelto टैबलेट्स के बायोइक्विवेलेंट के रूप में इस्तेमाल की जाती है।

अमेरिकी बाजार नियामक एफडीए ने 3-7 मार्च के बीच एलेम्बिक फार्मा की वडोदरा में स्थित बॉयोइक्विवैलेंस फैसिलिटी का पहले से तय निरीक्षण किया। एफडीए ने फॉर्म 483 में प्रोजिसर से जुड़ा एक ऑब्जर्वेशन जारी किया है जिस पर कंपनी एक तय समय के भीतर जवाब देगी।

Shyam Metalics and Energy

श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी की बिक्री फरवरी 2025 में सालाना आधार पर 110% बढ़कर 8,552 मीट्रिक टन हो गई, जबकि स्टेनलेस स्टील की औसत रियलाइजेशंस 10% बढ़कर 1.29 लाख रुपये प्रति मीट्रिक टन हो गई।

आरबीआई ने 24 मार्च 2025 से एक वर्ष के लिए इंडसइंड बैंक के सीएमडी के रूप में सुमंत कथपालिया की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है।

रियल एस्टेट डेवलपर ओमैक्से की सहायक कंपनी ओमैक्से वर्ल्ड स्ट्रीट ने फरीदाबाद में न्यू सिंगापुर लॉन्च किया है, जिसकी प्रोजेक्ट वैल्यू 600 करोड़ रुपये है।

एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स की सहायक कंपनी NIIT (USA) Inc ने स्ट्राइवआर लैब्स इंक, USA के 8% कंवर्टिबल नोट्स में 10 लाख डॉलर का निवेश किया है।

एचसीएल इंफोसिस्टम्स के प्रमोटर शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प में 47% हिस्सेदारी और वामा दिल्ली में 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को गिफ्ट डीड के जरिए ट्रांसफर किए हैं।

आज विपुल ऑर्गेनिक्स (Vipul Organics) और एबी इंफ्राबिल्ड (A B Infrabuild) के शेयरों के राइट्स की एक्स-डेट है तो केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) के स्पिन ऑफ और एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) के बोनस की।

आज मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं बना पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Read More at hindi.moneycontrol.com