India Wins Champion Trophy 2025 IND vs NZ Jammu Kashmir Delhi Mumbai West Bengal Celebration fire crackers

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार (9 मार्च, 2025) को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से पटखनी दी. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित मैच में टीम इंडिया विजेता बनी. टीम इंडिया की जीत पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है.

महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ी संख्या में एकजुट हुए फैन्स ने खुशियां मनाई. हाथ में तिरंगा लेकर लोग खुशी से नाचते दिखे और जमकर पटाखे भी फोड़े.

कर्नाटक के बेंगलुरु में युवा फैन्स खुशी से झूमते दिखे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत पर इसे ग्रेट फीलिंग बताया.

टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट करने भोपाल में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी. हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने नाचते हुए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया. हाथ में तिंरगा लेकर युवाओं ने जमकर डांस किया.

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भव्य जश्न का आयोजन किया गया. सिलीगुड़ी में जमकर पटाखे फोड़े गए. टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड गानों पर जमकर झूमते दिखे युवा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराने पर जम्मू-कश्मीर में भी भारत की जीत का जश्न मनाया गया. फैन्स ने खूब पटाखे फोड़े और हाथों में  तिरंगा लेकर जमकर नाचते दिखे. 

12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा
भारत की लगातार ये दूसरी ICC ट्रॉफी जीत है इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. दुबई में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में रवींद्र जडेजा के विनिंग चौके के साथ भारत ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था. 25 साल बाद भारत ने फाइनल जीतकर बदला पूरा किया. सौरव गांगुली की 117 रनों की पारी (2000) के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने बाजी मार ली.

ये भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान में जश्न! शख्स ने उड़ाए नोट, बोला- ‘400 भी बना लो तो छोड़ेगा नहीं हिंदुस्तान 

Read More at www.abplive.com