California temple vandalized : अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में मौजूद बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। इसके साथ मंदिर पर आपत्तिजनक संदेश लिख दिए गए। BAPS ((Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha)) के आधिकारिक पेज ने सोशल पोस्ट में मामले की जानकारी साझा की है। इस घटना ने हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को उजागर किया है और मंदिरों की सुरक्षा करने में नाकाम हो रही अमेरिकी पुलिस पर कई सवाल उठाए हैं।
पढ़ें :- भारत लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता , चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों को चार विकेट से हराया
BAPS में हुई तोड़फोड़ के बारे में ‘BAPS पब्लिक अफेयर्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, “एक और मंदिर अपवित्र किया गया। इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई है। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।” पोस्ट में ये भी कहा गया है कि हमारी साझा मानवता और आस्था यह तय करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे।
In the face of another Mandir desecration, this time in Chino Hills, CA, the Hindu community stand steadfast against hate. Together with the community in Chino Hills and Southern California, we will never let hate take root. Our common humanity and faith will ensure that peace…
— BAPS Public Affairs (@BAPS_PubAffairs) March 8, 2025
पढ़ें :- Earthquake: दो बार भूकंप के तेज झटकों से कांपी जापान की धरती, घर छोड़कर से भागे लोग
भारत सरकार की प्रतिक्रिया
मंदिर पर हुए इस हमले का भारत सरकार ने भी खुलकर विरोध किया है. विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस ‘घृणित कृत्य’ की कड़े शब्दों में निंदा की है। एक आधिकारिक बयान में मंत्रालय ने स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
Read More at hindi.pardaphash.com