IIFA Awards 2025 : भद्दे कमेंट पर आग बबूला उर्फी जावेद ने पैपराजी को दे डाली ये वार्निंग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है और हर तरफ ग्लैमर का जलवा बिखर रहा है। शाहरुख खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन जैसे बड़े सितारे इस इवेंट में अपने स्टाइल और अंदाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं। वहीं अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) भी इस बार आईफा के ग्रीन कारपेट पर नजर आईं। लेकिन इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि उर्फी जावेद को गुस्सा आ गया और उन्होंने पैपराजी को अपनी हाई हील्स दिखाकर चेतावनी तक दे डाली। आखिर ऐसा क्या हुआ कि उर्फी को गुस्सा आ गया।

पढ़ें :- IIFA 2025: पैप्स ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़की Urfi Javed ने दिखा दी अपनी हिल्स कहा ‘बस निकलने ही वाली है’
पढ़ें :- IIFA Awards 2025 Winners List: अमर सिंह ‘चमकीला’ को बेस्ट फिल्म और ‘पंचायत सीजन 3’ को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड, कृति-विक्रांत ने भी जीती ट्रॉफी

ग्रीन कारपेट पर छाई उर्फी जावेद

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) हमेशा अपने अलग और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने आईफा के ग्रीन कारपेट पर अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा। ब्लैक कलर की ड्रेस में उर्फी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं और पैपराजी भी उनकी तस्वीरें लेने में जुटे थे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे माहौल बदल गया।

पैपराजी के कमेंट से गुस्साई उर्फी

जैसे ही उर्फी ने ग्रीन कारपेट पर एंट्री ली, एक पैपराजी ने उनके आउटफिट पर कमेंट कर दिया, जिससे उर्फी का पारा चढ़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पैपराजी ने मजाक में उन्हें चमगादड़ बुला दिया, जो उर्फी को बिल्कुल पसंद नहीं आया। पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब बार-बार कमेंट किए जाने लगे, तो उर्फी भड़क गईं।

हील्स दिखाकर दी चेतावनी

गुस्से में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो इस तरह के कमेंट्स बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। इसके बाद उन्होंने अपनी हाई हील्स दिखाते हुए पैपराजी से कहा, ‘तुमको तो…!’ हालांकि, वो पूरी बात नहीं कह पाईं और फिर खुद को शांत करते हुए पोज देने लगीं। लेकिन पैपराजी ने दोबारा मजाक में कहा, ‘उड़ जाओ उड़ जाओ…’। ये सुनकर उर्फी ने फिर से अपनी हील्स की ओर इशारा किया और कहा, ‘बस निकलने ही वाली है!’

उर्फी का वीडियो वायरल

पढ़ें :- IIFA Awards 2025 : ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने पहली बार शाहिद को लगाया गले,मंच पर दोनों के बीच हुई गुफ्तगू, देखिए वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उर्फी के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे एक हल्का-फुल्का मजाक मान रहे हैं। वहीं उर्फी के समर्थकों का कहना है कि किसी भी महिला के पहनावे पर इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए।

Read More at hindi.pardaphash.com