Champions Trophy Final: रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस जीतकर कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम स्कोरबोर्ड पर 251 रन लगाने में कामयाब हुई। जवाब में टीम इंडिया 254 रन का स्कोर हासिल करने में सफल रही, जिसके चलते उसके हाथों शानदार जीत लगी। मैच खत्म होने के बाद भारतीय फैंस ने टीम को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाई दी।
डेरील मिशेल ने जड़ा अर्धशतक
दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कीवी टीम को विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की, जिसको वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रचिन रवींद्र 37 रन और केन विलियमसन 11 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे डेरील मिशेल ने पारी को संभाला और 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने बनाए 251 रन
डेरील मिशेल को अपनी तूफ़ानी पारी के दौरान ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल का सहयोग मिला। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी क्रमशः 57 रन और 46 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें पवेलीयन वापिस भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, डेरील मिशेल का विकेट गिर जाने के बाद माइकल ब्रेसवेल ने दारोमदार संभाला और 53 रनों की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड द्वारा मिली 252 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए आई टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
Champions Trophy Final में भारत के हाथ लगी शानदार जीत
रोहित शर्मा ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन का योगदान दिया। 26.1 ओवर में टॉम लेथम ने रचिन रवींद्र की गेंद पर उन्हें स्टम्प आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। शुभमन गिल और विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 31 रन और 1 रन निकले। 122 के स्कोर पर 3 विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी बल्लेबाजी के लिए आई। इन दोनों ने 61 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया।
हार्दिक-केएल की साझेदारी ने बनाया टीम इंडिया को चैंपियन
हालांकि, 38.4 ओवर में मिशेल सेंटनर ने श्रेयस अय्यर (48) को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया। अंत में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः 48 रन, 29 रन, 34 रन, 18 रन और 9 रन का योगदान देकर भारत के नाम खिताब लिखा दिया। टीम इंडिया के 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) जीतने के बाद भारतीय फैंस काफी खुश हुए और टीम को बधाई देते नजर आए। इस बीच हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की भी वाहवाही हुई, जिन्होंने आखिरी में 38 रनों की अहम साझेदारी की।
टीम इंडिया को दी भारतीय फैंस ने बधाई
Congratulations team india
— Hardik Patel (@hardik__2k) March 9, 2025
Another chapter in a legacy written with grit and glory 🙌
Congratulations Team India!#ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 #TeamIndia— BSA Motorcycles India (@bsamotorcyclein) March 9, 2025
Congratulations Team India!! 🎆🧨✌🇮🇳🏆#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/cufrtfTZ2C
— chatar Singh Shekhawat (@ChatarSingh_9) March 9, 2025
Congratulations Team India for the fabulous victory… 🏆#ChampionsTrophy2025#Cricket #ChampionsTrophy
— Shivakumar B 🇮🇳 (@Scb20india) March 9, 2025
As the sky lights up, it’s India🇮🇳
Congratulations Team India another champion🏆.— 🐝 Humble (@Bee__Humble) March 9, 2025
KL Rahul proving everyone wrong again and again !!!
— jami (@chica_x01) March 9, 2025
KL Rahul a person who keeps giving ❤️
— Prat (@PratyushCR) March 9, 2025
Kl Rahul just completed his redemption arc bccccccccccc #NZvIND
— Pratik (@Pratik19331527) March 9, 2025
seeing all the kl rahul appreciation on the tl we really made it I never doubted u… pic.twitter.com/mWP53InnoR
— girl with big brown eyes (@cuntrekha) March 9, 2025
What a redemption for KL Rahul 🙏♥️🔥🇮🇳🇮🇳
Hats off 🫡 pic.twitter.com/ZqtKzq2dTf— samy (@SamyCric) March 9, 2025
Well played KL Rahul
— Akhilesh Pratap Yadav 🇮🇳 (@akhilesh2497) March 9, 2025
Hardik Aura Pandya 🥋#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/KErd5KPH0r
— Rahul Tripathi 🇮🇳 (@RAHULCH03891566) March 9, 2025
Hardik Pandya Maar Maar ke halka kar deta hai game 😄😄 Maza Aa gaya
— rajnish kumar pandey (@rajnish_kumar28) March 9, 2025
यह भी पढ़ें: ”हम जीत सकते हैं लेकन…” सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले रोहित को सताया डर, दिया हैरान कर देने वाला बयान
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, विकेटों की झड़ी लगाने वाले की जगह फिक्स
Read More at hindi.cricketaddictor.com