crazxy box office collection day 10 sohum shah movie breaks all records like chhava and made over 300 percent profit

Crazxy Box Office Collection Day 10: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी ने विक्की कौशल की छावा के सामने भी अपनी कमाई की स्पीड बरकरार रखी है. फिल्म को रिलीज हुए आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने धीमी शुरुआत करने के बावजूद कमाई में नए रिकॉर्ड्स बना दिए.

फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में है और फिल्म की कमाई में हुआ इजाफा दिखाता है कि ये भी सोहम शाह की पुरानी फिल्म तुम्बाड़ की तरह एक बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड सेट करने के लिए तैयार है.

क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मेकर्स की ओर से पेश किए गए ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, क्रेजी ने पहले दिन 1.10, दूसरे दिन 1.60 और तीसरे दिन 1.55 करोड़ कमाते हुए पहले वीकेंड में 4.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद फिल्म का पहले वीक का कलेक्शन 7.18 करोड़ रहा.

फिल्म ने 8वें और 9वें दिन 94 लाख और 1.57 करोड़ कमाए और फिल्म का 9 दिन का टोटल कलेक्शन 9.69 करोड़ रुपये हो चुका था. सैक्निल्क के मुताबिक, आज यानी 10वें दिन 8:40 बजे तक फिल्म ने 81 लाख रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

फिल्म ने निकाला बजट से ज्यादा

mensxp के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 15-18 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से पहले ही 15 करोड़ निकाल लिए हैं. इस हिसाब से फिल्म पहले ही अपना बजट निकाल चुकी है और इसने बजट का करीब 150 प्रतिशत निकाल चुकी है.


मेकर्स के फैसलों से बढ़ी फिल्म की कमाई

फिल्म के मेकर्स ने 7वें दिन से फिल्म के शो बढ़ाए और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म देखने के लिए दर्शक भी उमड़े. इसके अलावा, फिल्म का क्लाइमैक्स भी चेंज किया गया जिसे दर्शकों ने और सराहा. इस वजह से फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से इजाफा होते दिखा.

फिल्म को सोहम शाह ने ही प्रोड्यूस किया है. गिरीश कोहली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. और फिल्म में सोहम शाह ही एकमात्र एक्टर हैं जिनके कंधे पर पूरी फिल्म चलती है.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने ‘गदर 2’ को किया पीछे, अब ‘पठान’- ‘एनिमल’ की बारी, जानें कमाई

Read More at www.abplive.com