जुमे की नमाज पर सीएम योगी की दो टूक, बोले- घर में नमाज पढ़ें, मस्जिद जाना ही है तो फिर होली के दिन रंग से न करें परहेज

लखनऊ। इस साल होली (Holi) और जुमा (Friday Prayers) एक ही दिन पड़ रहा है। इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर जारी है। बीते दिनों संभल के सीओ अनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) के दिये गए बयान को लेकर अब सीएम योगी (CM Yogi) ने अपनी बात रखी है। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में  सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज (Friday Prayers)  हर शुक्रवार को होती है, होली वर्ष में एक बार होती है। तो यही कहा गया, प्यार से समझाया गया कि होली (Holi) हो जाने दो फिर 2 बजे के बाद आप जुमे की नमाज (Friday Prayers)  पढ़ना।

पढ़ें :- मथुरा में रुढ़िवादी परम्पराओं को दरकिनार कर वृद्ध विधवा माताओं ने खेली होली

जुमे की नमाज हर सप्ताह पड़ती है, स्थगित भी हो सकती है

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा सभी उन लोगों को जिन लोगों ने बयान जारी कर दिया कि पहले होली (Holi) का आयोजन होने दो। 2 बजे तक होली है उसके बाद आप नमाज पढ़ लेना। कई मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी इसको लेकर अपील कर दी है कि हम लोग इसको मानेंगे। सीएम ने कहा कि जुमे की नमाज हर सप्ताह पड़ती है, स्थगित भी हो सकती है, कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है।

पहलवानी की बात सच है और सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर फिर भी नमाज पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में पढ़ सकता है। आवश्यक नहीं है कि वह व्यक्ति मस्जिद में ही जाए। यदि जाना ही है तो रंग से परहेज ना करें। उन्होंने संभल सीओ का जिक्र करते हुए कहा कि उस पुलिस अधिकारी ने भी यही चीज समझाई। ठीक है। जो हमारा वो पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी रहा है, पूर्व ओलंपियन है, अब पहलवानी की बात है पहलवानी की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है। लेकिन सच है और सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।

पढ़ें :- बीजेपी सांसद सतीश गौतम, बोले- हर हाल में AMU में मनाई जाएगी होली, जो भी रोकेगा, उसे पहुँचा देंगे ऊपर

जब तक भगवान कल्कि आएंगे, तब तक सब आ जाएंगे: योगी

सीएम योगी (CM Yogi)  ने आगे कहा कि संभल की सच्चाई सामने आनी चाहिए। इस्लाम के मूल्यों के प्रति मेरे मन में सम्मान का भाव है। संभल में 1976 में बड़ा दंगा हुआ उसके फाइलों को दबाया गया। संभल में जो विस्थापित हुए थे, वे सभी लौट रहे हैं, और जब तक भगवान कल्कि आएंगे, तब तक सभी लोग आ जाएंगे।

Read More at hindi.pardaphash.com