Chennai Airport : चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना शनिवार की है, जब चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरते समय इंडिगो एयरबस A321 (VT-IBI) का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद विमान को जांच के लिए एयरपोर्ट पर ही रोका गया। यह विमान मुंबई से चेन्नई के लिए उड़ान भर रहा था।
घटना की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई और अब इस मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (AAIB) कर रहा है। इंडिगो की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि 8 मार्च 2025 को चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरते समय इंडिगो एयरबस A321 विमान का पिछला हिस्सा रनवे को छू गया। विमान को उतार दिया गया है और इसे रिपेयर किया जा रहा है। इसके बाद ही यह उड़ान भरेगा।
इंडिगो ने आगे कहा कि हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम सुरक्षा के सभी मानकों के साथ काम करते हैं। विमानों के कारण हमारे ग्राहकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।
IndiGo A321 NEO involved in a tail strike incident while landing at Chennai Airport on March 8, grounding it for repairs. pic.twitter.com/QcRUw5PzWH
—विज्ञापन—— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) March 9, 2025
बता दें कि इससे पहले यही विमान VT-IBI पिछले साल सितंबर में भी टेल स्ट्राइक का शिकार हुआ था। तब से लेकर करीब एक महीने पहले तक इस विमान के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी। इंडिगो के विमानों ने पिछले 18 महीनों में आठ बार टेल स्ट्राइक का सामना किया है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान के पिछले हिस्से पर काफी खरोंच हैं। खरोंच के ये निशान तब आए, जब विमान लैंडिंग कर रहा था, तब उसका पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया।
Current Version
Mar 09, 2025 19:24
Edited By
Avinash Tiwari
Read More at hindi.news24online.com