ind vs nz rohit sharma stump out in india vs new zealand champions trophy 2025 final wife ritika sajdeh reaction viral

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. ये रोहित की किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी पारी है. रोहित अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 27वें ओवर में एक गैरजरूरी शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे. स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी उनके इस तरह आउट होने से मायूस हो गई.

252 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. गिल 31 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद आए विराट कोहली भी मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ देर संभलकर बल्लेबाजी की और फिर एक गैरजरूरी शॉट खेलते हुए स्टंप आउट हो गए. 

रचिन रविंद्र द्वारा डाली गई 27वें ओवर की पहली पर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहा. वह काफी आगे निकल गए थे, वह गेंद पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधा इसके कीपर टॉम लैथम के हाथों में गई. लैथम ने कोई गलती नहीं की और रोहित शर्मा स्टंप आउट हुए. 83 गेंदों में 76 रनों की इस पारी में रोहित शर्मा ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.

 

Read More at www.abplive.com