Sitapur Journalist Murder Case : पत्नी की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज, हुआ अंतिम संस्कार

सीतापुर। यूपी (UP) के सीतापुर जिले में बीते शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी (Journalist Raghavendra Bajpai) हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी रश्मि बाजपेई (Wife Rashmi Bajpai)  की तहरीर पर रविवार को अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। पत्नी रश्मि बाजपेई (Wife Rashmi Bajpai) के मुताबिक उनके पति एक दैनिक समाचार पत्र के महोली संवाद सूत्र के रूप में कार्यरत थे। 8 मार्च को दोपहर करीब ढाई बजे प्रार्थिनी के पति घर से किसी से मिलने की बात कहकर मोटर साइकिल से निकले थे।

पढ़ें :- सीतापुर जिले में दिन दहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या

लगभग साढ़े तीन बजे खबर मिली कि प्रार्थिनी के पति को सीतापुर रोड पर हेमपुर क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज पर कुछ हमलावरो द्वारा घेरा बंदी कर गोली मार दी गयी है। उन्हे सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। इस सूचना पर प्रार्थिनी अपने पड़ोस के परिचितों व ससुर के साथ जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि प्रार्थिनी के पति की मौत हो गई है।

 

उन्होंने बताया कि पति ने पिछले कुछ दिनों में अपने समाचार पत्र में कुछ ऐसी खबरें प्रकाशित की थी, जिसको लेकर खबरों से प्रभावित होने वाले लोग उनसे नाराज थे। उन्हें विश्वास है कि मेरे पति को रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गयी है। इस हत्या को लेकर अभी जितनी जानकारी प्रार्थिनी को है,वह दे रही है इसके अलावा और जो भी जानकारी प्रार्थिनी को मिलेगी वह श्रीमान जी को सूचित करेगी। एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह (ASP Dr Praveen Ranjan Singh) ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Read More at hindi.pardaphash.com