दुबई। इंडिया न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में यजुवेंद्र चहल एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। पूरे मैच के दौरान कई बार जब कैमरा यजुवेंद्र की तरफ जा रहा था तो यह दोनों लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से कुछ दिन पहले ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है।
पढ़ें :- रोहित-कोहली कल खेलेंगे करियर का आखिरी वनडे! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से वीडियो जारी कर फैंस को कहा-‘Thank You’
यजुवेंद्र चहल किसके साथ बैठे हैं क्या बोलती है पब्लिक ?
एक यूजर्स ने लिखा कि भाई ये चहल की दोस्त आरजे महविश है। बहुत साल पहले से इसके चक्कर में एक बार और विवाद हो चुका है। एक यूजर्स ने लिखा कि यजुवेंद्र चहल भाई कह रहे हैं कि ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी। एक यूजर्स ने लिखा कि मैं गारंटी से कह सकता हूँ आज लोग मैच के बारे में कम बात करेंगे लेकिन इन दोनों की जोड़ी के बारे में ज़रूर बात करेंगे लम्बी चौड़ी पोस्ट देखने को मिलेगी ख़ासकर यजुवेन्द्र चहल के बारे में देखते रहना क्योंकि इस मैच का मुख्य टॉपिक लोगों को अब मिल चुका हैं।
यजुवेंद्र चहल के साथ ये मिस्ट्री गर्ल कौन है?
यजुवेंद्र चहल के साथ ये मिस्ट्री गर्ल कौन है?
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारत के लिए बड़ा खतरा टला! न्यूजीलैंड का प्रमुख गेंदबाज लगभग बाहर
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) March 9, 2025
Read More at hindi.pardaphash.com