Sikandar Box Office: सलमान खान और एआर मुरुगदॉस की जोड़ी इस ईद मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर लेकर आ रही है. फिल्म के दो टीजर और पोस्टर लॉन्च होने के बाद से फिल्म का बज आसमान छू रहा है. सलमान खान की ये फिल्म उनकी सुपरहिट करियर में एक और ब्लॉकबस्टर की तरह जुड़ सकती है. इस बीच एक और डेटा सामने आया है जिसे देख लोगों की एक्साइटमेंट का पता चल रहा है.
इस एक्साइटमेंट दिखाने वाले डेटा पर गौर करें तो साफ होता है कि सिकंदर का इंतजार आने वाली सभी मोस्ट अवेटेड फिल्मों, वो चाहे वॉर 2 हो या फिर जाट, से ज्यादा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल बुकमायशो पर दिख रहा है.
कैसे पता चला सिकंदर को लेकर कितने एक्साइटेड हैं लोग
दरअसल बुकमायशो में एक फीचर है जहां पर लोग फिल्म की बुकिंग खुलने से पहले ये बता सकते हैं कि वो किसी फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. आप जब बुकमायशो के सर्च ऑप्शन में जाकर आने वाली किसी भी फिल्म का नाम डालेंगे तो उसे लेकर एक पोस्टर जैसा खुलेगा जहां पर आप ‘आईएमइंट्रेस्टेड’ पर क्लिक करके फिल्म को लेकर अपना इंट्रेस्ट बता सकते हैं.
यहीं पर आप ये भी जान सकते हैं कि कितने हजार-लाख लोगों ने इस पर क्लिक करके अपने एक्साइटमेंट बताई है. आप नीचे फोटो में देख सकते हैं कि सिकंदर को अभी रिलीज होने में 20 दिन का टाइम बचा है और इसे पसंद करने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 42 हजार पहुंच चुकी है.
ऋतिक, अक्षय और सनी देओल रह गए पीछे
हमने यहां से आइडिया लेकर आने वाली कुछ और भी मोस्टअवेटेड फिल्मों से जुड़ा डेटा भी देखने की कोशिश की. हमने पाया कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को करीब 55 हजार क्लिक ही मिले हैं, तो वहीं अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल को 39 हजार से ज्यादा क्लिक मिले हैं.
सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं, इसलिए हमने जाट का नाम डालकर भी सर्च किया. हमने पाया कि यहां जाट को अभी तक सिर्फ 7 हजार क्लिक ही मिल पाए हैं.
पुष्पा 2 का रिकॉर्ड नहीं है सेफ?
सलमान खान सिकंदर के साथ करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सलमान का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है. वो इस समय इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं. इसके अलावा, फिल्म को साउथ के डायरेक्टर और गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. यानी फिल्म को हिंदी के साथ-साथ साउथ के दर्शकों के बीच भी देखा जाएगा.
अगर सब कुछ सही रहा तो हो सकता है कि सलमान खान की सिकंदर न सिर्फ सलमान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाए बल्कि पुष्पा 2 के 1234.1 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी तहस-नहस कर दे. वैसे ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म क्यों बन सकती है, इसके बारे में जानने के लिए आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
और पढ़ें: ‘छावा’ ने ‘गदर 2’ को किया पीछे, अब ‘पठान’- ‘एनिमल’ की बारी, जानें कमाई
Read More at www.abplive.com