Telangana tunnel collapse : तेलंगाना के नागरकुनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग के अंदर आठ मजदूर पिछले 16 दिनों से फंसे हुए हैं। उन तक पहुंचने की हर संभव कोशिश की जा रही है। खबर है कि अंदर फंसे एक मजदूर के शव को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि 22 फरवरी को सुरंग ढह गई थी, जिसके अंदर आठ कर्मचारी फंस गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचाव अधिकारियों ने बताया है कि सुरंग के अंदर एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। मृतक सुरंग के ढह चुके हिस्से के अंदर एक मशीन में फंसा हुआ पाया गया। उसका सिर्फ हाथ दिखाई दे रहा था। इसके बाद मशीन को काटकर उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
Nagarkurnool, Telangana: Rescue operations at the SLBC Tunnel 1 incident has entered its 16th day. Teams from state and central organizations, along with rescue dogs, are working tirelessly to locate the missing workers and engineers. A review was conducted, and additional… pic.twitter.com/4pBzuPtprG
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
—विज्ञापन—
Current Version
Mar 09, 2025 16:43
Edited By
Avinash Tiwari
Read More at hindi.news24online.com