आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी को हुए 6 साल, जानिए दोस्ती से पति-पत्नी बनने तक का सफर

akash ambani, shloka mehta
Image Source : INSTAGRAM
आकाश अंबानी-श्लोका मेहता

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता उन पावर कपल्स में से एक हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में एक-दूसरे के साथ बहुत ही खूबसूरत पल बिताए हैं और अपनी प्यारी बॉन्ड को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। आकाश और श्लोका बचपन के दोस्त हैं, लेकिन अब ये दोस्ती पति-पत्नी के रिश्ते में बदल गई है। 09 मार्च 2019 को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की पूरी शादी राधे-कृष्णा थीम पर हुई थी। इतना ही नहीं वेडिंग कार्ड से लेकर घर की सजावट तक कृष्ण और राधा की प्रेम कहानी पर बेस्ड थी। शादी ही नहीं कपल की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है।

आकाश-श्लोका स्कूल में आए करीब

जब आकाश अंबानी 12वीं क्लास में थे, तो उन्होंने श्लोका मेहता से अपने दिल की बात कही और श्लोका ने भी हां कह दिया। अपनी पढ़ाई और करियर को बैलेंस करते हुए आकाश और श्लोका ने अपने प्यार भरे रिश्ते को भी जारी रखा। 2018 में उनकी सगाई हुई और साल 2019 में उन्होंने एक शानदार शादी समारोह में शादी कर ली। बता दें कि इस सगाई से पहले एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया था। अब वे दो बच्चों के माता-पिता हैं और आज 9 मार्च, 2025 को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के 6 साल पूरे हो गए हैं।

आकाश अंबानी-श्लोका की शादी को हुए 6 साल

श्लोका मेहता और आकाश अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में पढ़ाई की थी। दोनों की पहली मुलाकात भी इसी स्कूल में हुई थी। इतना ही नहीं कपल एक-दूसरे के परिवार के साथ भी काफी टाइम बिताया करते थे। ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के बीच नंनद-भाभी से पहले बेस्ट फ्रेंड वाला रिश्ता बना था। सालों की दोस्ती के बाद दोनों ने जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला कर लिया। आकाश अंबानी ने 9 मार्च 2019 को श्लोका मेहता संग सात फेरे लिए थे। आज आकाश-श्लोका की शादी को 6 साल हो चुके हैं। आकाश और श्लोका की आलीशान शादी में बॉलीवुड स्टार्स, नेता, क्रिकेटर और देश-विदेश से कई बड़े सेलेब्रिटीज अंबानी की बहू-बेटे को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू क्या करती हैं?

अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता डायमंड कारोबारी रसल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। साथ ही वह ‘श्लोका कनेक्ट फॉर संस्था’ की सह संस्थापक भी हैं। इसके अलावा वह ‘रोजी ब्लू फाउंडेशन’ की भी डायरेक्टर हैं।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in