ind vs nz final kuldeep yadav varun chakravarthy derailed new zealand after good start champions trophy final rachin ravindra

IND vs NZ Final Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. दुबई के मैदान पर बल्लेबाजी कठिन रही है, लेकिन कीवियों ने ऐसे बैटिंग की शुरुआत की जैसे उन्हें कोई आसान पिच मिल गई हो. विल यंग और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड टीम को तेज शुरुआत दिलाई और 8 ओवर पूरे होने से पहले ही टीम का स्कोर 57 रन पहुंचा दिया था. मगर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रही न्यूजीलैंड की इस पारी पर भारतीय स्पिनरों ने लगाम कसी.

भारतीय स्पिनरों ने कसा शिकंजा

न्यूजीलैंड के लिए खासतौर पर रचिन रवींद्र ने आक्रामक खेल दिखाया. पारी के चौथे ओवर में न्यूजीलैंड ने 16 रन बटोरे और फिर मोहम्मद शमी के ओवर में भी 11 रन जड़ डाले. इस तेजतर्रार शुरुआत की बदौलत कीवियों ने 7.4 ओवर फेंके जाने तक बिना विकेट गंवाए 57 रन बना लिए थे और टीम का रन-रेट 7.70 का था. मगर जैसे ही भारतीय स्पिन गेंदबाज आए, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भीगी बिल्ली बन गए.

26 गेंद में पलट गया खेल

न्यूजीलैंड का पहला विकेट 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था, इस समय तक कीवी टीम ने 57 रन बना लिए थे. मगर यहां से अगली 26 गेंदों में पूरे मैच का रुख ही बदला हुआ नजर आया. सबसे पहले विल यंग 15 रन बनाकर आउट हुए और उनके 14 गेंद बाद ही रचिन रवींद्र को 37 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने चलता किया. न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा झटका तब लगा, 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.

आलम यह था कि जहां 7.5 ओवर में न्यूजीलैंड ने 57 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था. 25 ओवर तक आते-आते न्यूजीलैंड ने 114 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. आधी पारी समाप्त होने तक भारत के लिए कुलदीप यादव ने 2, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: कैच ड्राप होने के बाद चिल्लाई अनुष्का शर्मा, कुलदीप यादव ने दिया झूमने का मौका, रोहित शर्मा की पत्नी का रिएक्शन भी वायरल

Read More at www.abplive.com