सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2,10,254.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,134.48 अंक या 1.55 प्रतिशत चढ़ा, वहीं NSE Nifty 427.8 अंक या 1.93 प्रतिशत के फायदे में रहा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 66,985.25 करोड़ रुपये बढ़कर 16,90,328.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 46,094.44 करोड़ रुपये बढ़कर 13,06,599.95 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 39,714.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,53,951.53 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 35,276.3 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,269.97 करोड़ रुपये, ITC का 11,425.77 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,05,293.34 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 7,939.13 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,57,743.03 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,819.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,17,802.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान
इस रुख के उलट HDFC Bank का मार्केट कैप 31,832.92 करोड़ रुपये घटकर 12,92,578.39 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 8,535.74 रुपये घटकर 5,20,981.25 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 955.12 करोड़ रुपये घटकर 7,00,047.10 करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।
नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली एक कंपनी NAPS Global India है। इसके शेयर BSE SME पर 11 मार्च 2025 को लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी का 11.88 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 4 मार्च को खुलकर 6 मार्च को बंद हुआ था। इसे कुल 1.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Read More at hindi.moneycontrol.com