बीजेपी सांसद सतीश गौतम, बोले- हर हाल में AMU में मनाई जाएगी होली, जो भी रोकेगा, उसे पहुँचा देंगे ऊपर

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसी बीच अलीगढ़ के बीजेपी  सांसद सतीश गौतम (Aligarh BJP MP Satish Gautam) ने तीखा बयान देते हुए कहा है कि ‘होली मनाने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए बोले कि ‘जो मारपीट करेगा, उसे ऊपर पहुंचा देंगे’। अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- जुमे की नमाज पर सीएम योगी की दो टूक, बोले- घर में नमाज पढ़ें, मस्जिद जाना ही है तो फिर होली के दिन रंग से न करें परहेज

बता दें कि होली (Holi) को लेकर गुरुवार को संभल सीओ अनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा है कि ‘जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है। किसी को लगता है कि होली (Holi) के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से न निकले। उन्होंने कहा था कि उन्होंने आगे कहा कि ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं। एक दूसरे के यहां जाते हैं। दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें।

उन्होंन ये भी कहा था कि अनावश्यक किसी पर रंग न डालें। यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी न डालें। उन्होंने कहा कि ‘यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है।

Read More at hindi.pardaphash.com