रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी ने दिल्ली में दर्ज कराई FIR, जानें क्या है मामला?

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh aka Raja Bhaiya) के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने (Safdarjung Enclave Police Station of Delhi) में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। राजा भैया (Raja Bhaiya) पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) की शिकायत पर राजा भैया के खिलाफ यह एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है।

पढ़ें :- योगी जी महिला सुरक्षा पर दिया गया आपका भरोसा अच्छा लगा, मेरे साथ भी इंसाफ करें, दबाव में काम कर रही है पुलिस : भानवी सिंह

पुलिस का कहना है कि सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उत्तर प्रदेश के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh aka Raja Bhaiya)  के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। ये मामला पहले से क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल(Crime Against Women Cell) में चल रहा था। मामला मीडिएशन सेंटर भी गया था। लेकिन इसके बाद मामला जब थाने आया तो केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) का तलाक का केस अभी कोर्ट में चल रहा है। बीते दिनों भानवी ने तलाक मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने पति (राजा भैया) पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने के साथ ही एक महिला पत्रकार से अफेयर का भी आरोप लगाया था।

भानवी ने तलाक लेने से भी किया इनकार

भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने कहा कि पति ने एक महिला पत्रकार से अफेयर की वजह से उन्हें घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं वापस ससुराल भी नहीं लौटने दिया। हालांकि, बाद में भानवी ने यह भी कहा कि वो मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं तलाक नहीं देना चाहती। मैं कभी तलाक नहीं दूंगी। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं। भानवी सिंह (Bhanvi Singh) ने आगे कहा कि उन्होंने (Raja Bhaiya) तलाक का मामला दायर किया है। मैं क्यों अपना घर छोड़ूं? वहां कोई और आकर रहने लगे, इसलिए मैं तलाक क्यों दूं? तलाक नहीं दूंगी। बता दें कि राजा भैया (Raja Bhaiya) से तलाक के इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। फिलहाल, भानवी द्वारा तलाक न देने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे रिश्ता बचाने की आखिरी कवायद बता रहा है तो कोई विवाद सुलझाने की कोशिश। लेकिन सच तो भानवी सिंह ही बता सकती हैं।

पढ़ें :- धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का किया एलान तो राजा भैया ने समर्थकों से कह दी ये बड़ी बात

पत्नी ने राजा भैया पर क्या-क्या आरोप लगाए?

पत्नी भानवी ने राजा भैया (Raja Bhaiya) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भानवी ने दावा किया है कि उन्हें टॉर्चर किया जाता है। वो विरोध करती हैं तो राजा भैया हिंसा पर उतारू हो जाते हैं। 23 अप्रैल 2015 को इस कदर मारपीट की अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। भानवी का यह भी दावा है कि राजा भैया (Raja Bhaiya) के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। विरोध करने एक बार उन्होंने फायरिंग कर मारने की कोशिश भी की थी। वो (Raja Bhaiya) बच्चों की भी उपेक्षा कर रहे हैं। नतीजतन बच्चों का पूरा खर्च वही उठा रही हैं। वहीं, राजा भैया का दावा है कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती हैं। उनकी अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा है।

1995 में हुई थी राजा-रानी की शादी

बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह (Bhanvi Singh) की शादी राजा भैया (Raja Bhaiya)  से 1995 में हुई थी। राजा भैया और भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के दो बेटे और दो बेटियां हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त राजा भैया (Raja Bhaiya) ने जो एफिडेविट दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी। हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 13.64 करोड़ और पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के पास 6.08 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। बाकी संपत्ति उनके चारों बच्चों नाम पर है।

पढ़ें :- Rajya Sabha Elections: राज्‍यसभा चुनाव से पहले राजा भैया ने खोले अपने पत्‍ते, कहा-मेरा वोट भाजपा के साथ

Read More at hindi.pardaphash.com