Apple का बड़ा एक्शन, 3 आईफोन्स और 2 मैकबुक एयर की बिक्री कर दी बंद

Apple, iPhone 16E,MacBook Air M4, iPad Air M3, tech news in Hindi, MacBook Air M4 india price
Image Source : फाइल फोटो
Apple ने कई सारे आईफोन्स और मैकबुक एयर की बिक्री कर दी बंद।

दुनियाभर की टॉप टेक कंपनियों में शामिल Apple ने पिछले कुछ समय में कई सारे प्रोडक्ट को मार्केट में उतारा है। हाल ही में कंपनी ने iPhone 16e और MacBook Air M4 को पेश किया है। जहां कंपनी ने नए डिवाइसेस लॉन्च करके करोड़ों यूजर्स को खुशखबरी दी थी वहीं अब Apple ने एक बड़ा झटका दे दिया है। ने प्रोडक्ट को पेश करते ही कंपनी ने चुपचाप अपने कुछ डिवाइस को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है।

Apple ने बंद की बिक्री 

MacBook Air M4 के दस्तक देते ही कंपनी ने MacBook Air M2 और  MacBook Air M3 की सेल से डिस्कंटीन्यू कर दिया है। नए डिवाइस के आने से पहले तक ये दोनों ही मॉडल्स सेल के लिए उपलब्ध थे। याद दिला दें कि MacBook Air M2 को कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था जबकि वहीं MacBook Air M3 को कंपनी ने साल 2024 में लॉन्च किया था। 

अगर आप MacBook Air M2 या  MacBook Air M3 को खरीदना चाहते हैं तो अब आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर ये नहीं मिलेंगे। हालांकि आप दूसरे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से इन्हें खरीद पाएंगे। यह साफ है कि कंपनी ने MacBook Air M4 की सेल को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

पोर्टफोलियो से हटे 3 आईफोन्स

Apple ने सिर्फ मैकबुक एयर को ही नहीं बल्कि कुछ आईफोन्स के माडल्स को भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से रिमूव कर दिया है। iPhone 16e की लॉन्चिंग के बाद Apple ने 3 आईफोन्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। Apple ने जिन आईफोन्स को डिसकंटीन्यू किया है उनमें iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं। ये तीनों डिवाइस लिस्ट से हटने के बाद अब Apple के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता आईफोन iPhone 16e रह गया है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp में अब मिलेगा पूरी तरह से नया एक्सपीरियंस, रोलआउट होना शुरू हुए 5 धांसू फीचर्स

Read More at www.indiatv.in