Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी। दुनिया की सबसे बड़ी लीग की 5 बार की खिताब विजेता टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही करारा झटका लगा है। दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदे साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर लिजाद विलियम्स चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं, एमआई टीम प्रबंधन ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। 5 बार की खिताब विनिंग एमआई ने लिजाद विलियम्स के बाहर होने के बाद एक सस्ते का सौदा किया है और महज 75 लाख में एक खूंखार गेंदबाज को अपने खेमे में जोड़ा है।
एमआई से है इस खिलाड़ी का पुराना नाता
साउथ अफ्रीकी स्टार ऑलराउंडर लिजाद विलियम्स के बाहर होने के बाद उनके स्थान पर कॉर्बिन बॉश को एमआई (Mumbai Indians) ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश इससे पहले एमआई केपटाउन का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने हाल ही में खिताब जीता था। कॉर्बिन ने अभी तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे।
जबकि एमआई केपटाउन के लिए 30 वर्षीय बॉश ने एसए20 में खेलीं सात पारियों में 8.68 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 11 विकेट हासिल किए थे। खास बात यह है कि वह एमआई (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या और राज बावा के बाद तीसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं।
कैसे हैं कॉर्बिन बॉश के आंकड़े
कॉर्बिन बॉश को इस साल पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के लिए जनवरी में ड्रॉफ्ट में पेशावर जाल्मी ने बतौर डायमंड खिलाड़ी लिया था। लेकिन अब वह इस साल 2025 में मुंबई के लिए खेलते दिखाई देंगे, जिसके चलते वह पीएसएल 2025 का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि पीएसएल का आयोजन अप्रैल-मई में होगा जो कि आईपीएल से क्लैश कर रहा है। बॉश इसके अलावा कैरिबियन प्रीमियर लीग और मजांसी सुपर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
अब तक इस स्टार ऑलराउंडर ने अपने करियर में कुल 86 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8.38 की इकॉनमी से 59 सफलताएं अर्जित की हैं। इसके अलावा वह 113.33 के स्ट्राइक रेट से 663 रन बना चुके हैं। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली एमआई (Mumbai Indians) में बॉश को डेब्यू करने का मौका मिलता है या फिर वह राजस्थान की तरह सिर्फ बेंच पर बैठे दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली चोटिल होकर प्लेइंग-XI से बाहर!
ये भी पढ़ें- फाइनल में भारत को हराने के लिए कीवी नहीं, बल्कि खुद ये अकेला भारतीय खिलाड़ी है काफी, चैंपियंस ट्रॉफी में किया है खराब प्रदर्शन
Read More at hindi.cricketaddictor.com