संभल CO अनुज चौधरी के बयान पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, बोले- लफंडर टाइप का है…

उत्तर प्रदेश में संभल CO अनुज चौधरी के जुमा को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ की है, वहीं विपक्षी नेता लगातार इस बयान की आलोचना कर रहे हैं. अब आप सांसद संजय सिंह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संभल CO अनुज चौधरी को लफंडर टाइप बता दिया. 

दरअसल, संभल CO अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में एक बार. अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उन्हें उस दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. कांग्रेस ने मुरादाबाद डीआईजी को अनुज चौधरी के खिलाफ शिकायत भी दी है. 

अनुज चौधरी के बयान पर क्या बोले संजय सिंह?

संजय सिंह ने एबीपी से बातचीत में कहा, वह लफंडर टाइप का CO है. रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं. यह सब लोग गुलाम हैं. कल सरकार बदलेगी तो दूसरी भाषा बोलने लगेंगे. किस मुसलमान ने कहा कि होली के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे. उनके मौलाना तो कह रहे हैं की जो जुमे की नमाज आप घर पर करें. बाहर हिंदू भाइयों के त्योहार को डिस्टर्ब न करिए. लेकिन ये महाबली CO, जिसे आप दिखाते रहते हो, इससे आप लोगों को बचना चाहिए.

Read More at www.abplive.com