Chhaava Box Office Collection Day 23: विक्की कौशल ने छावा से धमाल मचा दिया है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. अब फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है. आइए जानते हैं फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन कितना रहा है.
छावा की हुई 500 करोड़ क्लब में एंट्री
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने चौथे शनिवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है. फिल्म ने 16.5 करोड़ कमा लिए हैं. हालांकि, चौथे शनिवार के कलेक्शन के आंकड़े अभी तक ऑफिशियल नहीं आए हैं. पर अगर 23वें दिन फिल्म 16.5 करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 508.8 करोड़ हो जाएगा. इसी के साथ फिल्म 500 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर लेती है. फिल्म ने 23 वें दिन के अपने कलेक्शन से सभी को सरप्राइज कर दिया है.
बता दें कि छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की शानदार ओपनिंग के बाद पूरे वीक भी जबरदस्त कलेक्शन रहा. फिल्म ने पहले वीक में टोटल 219.23 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ कमाए. तीसरे वीक में फिल्म ने 84.05 करोड़ का कलेक्शन किया. 22 वें दिन छावा ने 8.75 करोड़ का बिजनेस किया.
छावा की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. वो छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. वो विक्की कौशल की पत्नी के किरदार में नजर आईं. वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है. फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा जैसे स्टार्स भी नजर आए.
फिल्म में सभी एक्टर्स के काम की तारीफ हो रही है. फिल्म के क्लाईमैक्स से सभी बहुत इमोशनल हो गए हैं. विक्की कौशल इस फिल्म से फैंस के दिलों पर छा गए है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान की Sikandar है रीमेक? निर्देशक ए आर मुरुगादॉस ने किया रिएक्ट
Read More at www.abplive.com