IND vs NZ: फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई के मौसम का मिजाज? पढ़ें पूरी वेदर रिपोर्ट

Dubai Stadium
Image Source : GETTY
दुबई स्टेडियम

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ये मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर दुनियाभर के करोड़ों फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। आखिरी बार भारत और न्यूजीलैंड साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़े थे। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता था। हालांकि अब 25 साल बाद भारत के पास न्यूजीलैंड को हराकर उस हार का बदला लेने मौका होगा। इन सबके बीच फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि 9 मार्च को दुबई का मौसम कैसा रहेगा। तो आइए हम आपको बताते हैं कि, इस मैच के दौरान दुबई का मौसम कैसा रहेगा।

IND vs NZ: फाइनल के दिन कैसा रहेगा दुबई का मौसम

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 9 मार्च को दुबई का तापमान 30 डिग्री रहने वाला है। दिन में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है। ह्यूमिडिटी 43 फीसदी रहेगी। हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। इसका मतलब साफ है कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बिना किसी रूकावट के खेला जाएगा और इसी दिन मैच का रिजल्ट आ जाएगा।

अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ IND vs NZ फाइनल तो क्या होगा?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान वैसे तो बारिश की कोई संभावना नहीं है। दुबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन अगर फिर भी 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान बारिश होती है, तो टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार एक रिजर्व डे (10 मार्च, सोमवार) है। ये मैच रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। अगर 09 मार्च को कुछ ओवर का खेल होने के बाद बारिश आती है तो 10 मार्च को फिर से मुकाबला शुरू होगा। लेकिन अगर मैच 10 मार्च को भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, काइल जेमीसन, विल ओ रुर्के, जैकब डफी।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रिटायरमेंट लेंगे या नहीं? गिल ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात

UP vs RCB: यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, WPL में टूटा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in