जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवार्ड शो यानि आईफा अवार्ड 2025 (IIFA Awards 2025) का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन आईफा अवार्ड का 5 (IIFA Awards) 25वां साल है। इस आयोजन के लिए बॉलीवुड की नामी गिरामी हस्तियां जयपुर पहुंच चुकीं हैं। कार्यक्रम को करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही और नुसरत भरूचा जैसे सितारे पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम को कार्तिक आर्यन होस्ट कर रहे हैं।
पढ़ें :- Shahid Kapoor Birthday Special: पति शाहिद कपूर के बर्थडे पर Mira Rajput ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
पढ़ें :- Saif Ali khan stabbing case के बाद पहली बार सैफ करीना फैमिली फंक्शन में हुए शामिल, देखें वीडियो
आईफा अवार्ड 2025 (IIFA Awards 2025) के सेट पर आज वो देखने को मिला जो कई साल से करीना और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैन्स देखना चाह रहे थे। दरअसल अवार्ड शो के दौरान करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे के करीब आए और बातचीत की है। दोनों को आईफा के सेट पर देखा जा सकता है। करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन अब दोनों की राहें अलग अलग हैं।
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने प्रोफेशनल बॉक्सर एंथनी पेटिस के साथ बॉक्सिंग की है। एंथनी ने कार्तिक से इशारे में कहा कि मुझे पेट पर मारो। इसके बाद कार्तिक ने उनके पेट पर मुक्का मारा। इसके बाद सब लोग हंसने लगे। होस्ट ने कहा कि आपको भी पता चला होगा कि कार्तिक के पास फौलादी हाथ है।
आपको बता दें कि आईफा में शामिल होने के लिए कई स्टार्स जयपुर पहुंचे हैं। इनमें करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, कृति सेनन, नोरा फतेही, विजय वर्मा, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, जयदीप अहलावत और सचिन-जिगर का नाम शामिल है।
Read More at hindi.pardaphash.com