Batman: मार्वल और डीसी के सुपरहीरोज की दुनिया फैन है. जहां मार्वल के पास आयरनमैन जैसे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सुपरहीरो हैं, तो वहीं डीसी के पास सुपरमैन और बैटमैन जैसे हीरो हैं. इनमें से बैटमैन को इसकी अलग तरह की काबिलियत की वजह से पसंद किया जाता है.
अंधेरे में बिना किसी सुपरपॉवर के जुर्म के खिलाफ लड़ता ये सुपरहीरो एक सामान्य इंसान होने के बावजूद भी सुपरमैन जैसे सुपरहीरो से टक्कर लेने का दम रखता है. कमाल की इंटेलीजेंस और अरबों डॉलर का मालिक अपने अलग हुनर की वजह से फैंस के बीच काफी मशहूर रहा है.
इस कैरेक्टर बैटमैन यानी ब्रूस वेन के किरदार को माइकल कीटन से लेकर बेन अफ्लेक और रॉबर्ट पैटिन्सन जैसे कई एक्टर्स निभा चुके हैं. अब इस रोल को निभाने के लिए रीचर एक्टर एलन रिचसन ने अपने मन की बात की है.
क्या कहा है Reacher एक्टर Alan Ritchson ने?
एलन रीचर ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं छत पर खड़ा होकर चिल्ला-चिल्ला कर कहूंगा कि मैं ब्रूस वेन बनना चाहूंगा. मुझे बैटकेव के खिलौनों से लेकर बैटमैन की इंटेलीजेंस बहुत पसंद है.”
अब फ्री में काम करने को तैयार
हाल में ही रिचसन ने वायर्ड को दिए एक इंटरव्यू में न सिर्फ अपनी इस इच्छा को दोहराया है बल्कि ये तक कह दिया है कि वो डीसी से इस रोल को निभाने के लिए पैसे भी नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, ”डीसी यूनिवर्स के बैटमैन के रोल के लिए आपको मुझे पैसे भी नहीं देने होंगे.” उन्होंने आगे कहा तो बताइए कि क्या पॉसिबिलिटीज हैं कि मैं बैटमैन बन पाऊंगा.
बैटमैन के तौर पर रिचसन क्यों बैठते हैं फिट
- रिचसन के हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर सीरीज रीचर को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इसका तीसरा सीजन हाल में ही स्ट्रीम हुआ है. उनके इस कैरेक्टर को इतना पसंद किया गया है कि दुनियभार और इंडिया में उनके लाखों-करोड़ों फैंस बन चुके हैं.
- डीसी को अभी एक नए बैटमैन की भी जरूरत है क्योंकि द बैटमैन फिल्मों के नए बैटमैन रॉबर्ट पैटिन्सन डीसी यूनिवर्स के बैटमैन नहीं होंगे, और वो सिर्फ द बैटमैन सीरीज की सीक्वल में नजर आएंगे. ऐसे में डीसी को नए बैटमैन की जरूरत पड़ेगी.
- डीसीयू का आखिरी बैटमैन बेन अफ्लेक सबसे ज्यादा ताकतवर और उम्दा कद काठी वाला था जिसे बेन अफ्लेक ने निभाया था. इसका मतलब है कि डीसीयू को उसी के लेवल का कोई बैटमैन उतारना होगा क्योंकि कमजोर बैटमैन फैंस को अब शायद ही पसंद आए.
- ऐसे में रीचर और हेनरी केविल के साथ आई फिल्म द मिनिस्ट्री ऑफ अनजेंटलमैनली वॉरफेयर में एलन रिचसन की कदकाठी से दुनियाभर के लोग पहले ही रूबरू हो चुके हैं.
तो इन कुछ वजहों से रिचसन बैटमैन बनने के लिए सबसे उम्दा कैंडिटेड भी हैं. और कमाल की बात ये है कि डीसीयू से वो फ्री में काम करने की पेशकश कर रहे हैं जो डीसीयू के लिए भी अच्छा होगा. अब देखना होगा कि उनकी ये बेताबी उन्हें बैटमैन बनाती है या नहीं.
और पढ़ें: ‘क्रेजी’ रहा है बॉलीवुड इतिहास, 50 साल पहले वाला चमत्कार फिर से हो रहा है!
Read More at www.abplive.com