WPL 2025 Playoff Teams List After RCB eliminated from womens premier league 2025 mumbai indians delhi capitals gujarat giants

WPL 2025 Playoff Teams List: शनिवार को खेले गए वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच में यूपी वॉरियर्स ने RCB को 12 रनों से हराया है. इस हार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है. इस भिड़ंत में यूपी ने पहले खेलते हुए 225 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था, जो डब्लूपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है. जवाब में बेंगलुरु की पूरी टीम 213 रनों पर सिमट गई. चूंकि यूपी और RCB डब्लूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं, इसलिए प्लेऑफ में जाने वाली सारी टीम भी सामने आ गई हैं.

WPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंची टीमें

वीमेंस प्रीमियर लीग के फॉर्मेट अनुसार पॉइंट्स टेबल में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करती हैं. टेबल में टॉप पर फिनिश करने वाली टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिलती है, जिसका अभी तक फैसला नहीं हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीम हैं.

दिल्ली के सारे मैच हो चुके हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के 2 मैच बाकी हैं. वहीं गुजरात जायंट्स का भी एक मैच बचा हुआ है. दिल्ली अभी 10 अंको के साथ टॉप पर है, लेकिन मुंबई और गुजरात दोनों के पास मौका है कि वे सीधे फाइनल में एंट्री मारें. अगर मुंबई अपने बाकी दोनों मैच जीत जाती है तो उसे डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों का एलिमिनेटर मैच करवाया जाता है. एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में टेबल टॉपर से भिड़ेगी.

अभी WPL पॉइंट्स टेबल का हाल

अभी लीग स्टेज में 2 मैच बाकी हैं, जिनका WPL पॉइंट्स टेबल पर गहरा असर पड़ सकता है. मौजूदा हाल को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ टॉप पर है, जिसके लीग स्टेज में सारे मैच हो चुके हैं. गुजरात जायंट्स का एक मैच बाकी है और वह अभी 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस के 2 मैच बचे हैं और उसके भी 8 ही अंक हैं, लेकिन नेट रन-रेट के मामले में वह गुजरात से पिछड़ रही है.

यह भी पढ़ें:

यूपी ने किया बड़ा ‘खेल’, पिछले साल की चैंपियन RCB को किया WPL प्लेऑफ की दौड़ से बाहर; 12 रनों से हराया

Read More at www.abplive.com