Cyclone Alfred Landfall in Australia: प्रशांत महासागर में उठा चक्रवाती तूफान शनिवार सुबह करीब 6 बजे ऑस्ट्रेलिया पहुंच और ब्रिस्बेन के पास मोरेटन बे द्वीप से टकराया। इसके बाद तूफान ब्रिबी द्वीप की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण जहां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, वहीं भारी बारिश हो रही है। तूफानी हवाएं चलने से पेड़ गिरने से बिजली की तारें टूट गईं। करीब 250000 लोग अंधेरे में डूबे हुए हैं। कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।
अगले 12 से 24 घंटों में इस तूफान के दक्षिण-पूर्व क्वींसलैंड और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे जानलेवा बाढ़ आ सकती है। प्रधानमंत्री अलबनीज ने चेतावनी दी है कि ऑस्ट्रेलिया के लोग चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड से सावधान रहें। बेशक यह कमजोर पड़ रहा है, लेकिन सुस्त होने से पहले यह भयंकर तबाही मचा सकता है। करीब 1000 किलोमीटर एरिया में बसे करीब 25 लाख लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। यह जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए उन्होंने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है।
🇦🇺🌀 Cyclone Alfred crossed over the Moreton Bay islands, off Brisbane, early Saturday morning and was downgraded to a tropical low about 6am Saturday, but it still packed a punch. Trees are down, about 250,000 are without power and areas are flooded. The system is expected to… pic.twitter.com/GACQqjA1Pm
—विज्ञापन—— 🔴 Wars and news 🛰️ (@EUFreeCitizen) March 8, 2025
लिसमोर नदी खतरे के निशान तक पहुंची
नेशनल वेदर सर्विस की रिपोर्ट अनुसार, आज दोपहर तक तूफान उत्तरी न्यू साउथ वेल्स के इलाकों में पहुंचेगा। भारी बारिश, तूफान हवाओं और विनाशकारी झोंकों का अलर्ट है। लिस्मोर, ग्राफ्टन, कॉफ़्स हार्बर, टेंटरफील्ड, यम्बा, वूलगूल्गा, सॉटेल, डोर्रिगो इलाके इस तूफान की चपेट में आ चुके हैं। क्वींसलैंड में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तूफान का सबसे ज्यादा असर नेरंग में देखने को मिला, जहां करीब 6000 लोग इस तूफान को झेल रहे हैं। अगर चक्रवाती तूफान के कारण बारिश होती रहेगी तो उत्तरी नदियों में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ आ सकती है।
अभी लिसमोर नदी का जल स्तर 8.41 मीटर पर है, जो खतरे के निशान (8.84 मीटर) से सिर्फ़ 0.43 मीटर नीचे है। मोरेटन बे द्वीप के बाद तूफान चक्रवात का केंद्र ब्रिसबेन से लगभग 45 किमी उत्तर-पूर्व और गोल्ड कोस्ट से 95 किमी उत्तर में है, जहां 75 किमी/घंटा की निरंतर हवाएं चल रही हैं और हवा के झोंके 100 किमी/घंटा तक पहुंच रहे हैं। मौसम विज्ञान ब्यूरो (BoM) का अनुमान है कि तूफान के कारण ब्रिबी द्वीप और मारूचीडोर के बीच भूस्खलन की आशंका है।
A simplified forecast of ex-tropical Cyclone Alfred and its latest movements. #CycloneAlfred #7NEWS pic.twitter.com/22MaZNOW70
— 7NEWS Sunshine Coast (@7NewsSC) March 8, 2025
8th March 2025 Aest 2pm burleigh hill goldcoast queensland. Ocean is very rough and foam everywhere. Rain has slowed a bit, still strong winds. #Alfred #Cyclone #CycloneAlfred #queensland #Australia #goldcoast pic.twitter.com/WRdBwu8wYm
— Jasmeen Bajwa (@Jazmeenbajwa) March 8, 2025
Current Version
Mar 08, 2025 09:47
Edited By
Khushbu Goyal
Read More at hindi.news24online.com