राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिया कड़ा संदेश, बोले-‘जब तक हम अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं करेंगे, जनता चुनाव नहीं जिताएगी’, वोट भी…

अहमदाबाद। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों लगे पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। राहुल ने कई चौंकाने वाली टिप्पणियां की है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को 20-30 लोगों को निकालना भी पड़े तो इसमें किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई बब्बर शेर हैं। लेकिन पार्टी में दो गुट हैं। एक जनता के साथ है, जबकि दूसरा जनता से दूर है।

पढ़ें :- महाराणा प्रताप ने स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन किया समर्पित : सीएम योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का मेंबर हूं और स्टेज से मैं ये कहना चाहता हूं कि गुजरात को कांग्रेस पार्टी रास्ता नहीं दिखा पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं। एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं। जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरा वो हैं, जो जनता से दूर हैं। कटे हुए हैं और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं। जब तक हमने इन दो को अलग नहीं किया, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती है।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश में बेटियों का धर्मांतरण कराया तो मिलेगी फांसी की सजा, सीएम मोहन यादव का ऐलान

‘गुजरात की जनता चाहती है विकल्प ‘

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि गुजरात की जनता विकल्प चाहती है। बी टीम नहीं चाहती है। मेरी जिम्मेदारी इन दो ग्रुप्स को छानने की है। हमारे पास बब्बर शेर हैं। मगर पीछे से चेन लगी हुई है।सब पीछे से बंधे हुए हैं।

‘निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए’

उन्होंने कहा, अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। 10, 15, 20, 30 लोगों को निकालना पड़ा तो निकाल देना चाहिए। बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहे हो। चलो जाकर बाहर से काम करो। तुम्हारी वहां जगह नहीं बनेगी। वो तुमको बाहर फेंक देंगे। राहुल ने कहा कि मैंने कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की। मेरा लक्ष्य था- आपके दिल की बातें जानना और समझना इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार के कामकाज से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आईं। लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आया हूं।

पढ़ें :- International Women’s Day : राहुल गांधी ने “आधी आबादी” को सम्मान देते हुए लिखा संदेश, बोले- महिलाएं हमारी समाज की हैं रीढ़

Read More at hindi.pardaphash.com