Women’s Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को अपनी निवेश सलाह देते हुए, राइट रिसर्च पीएमएस की संस्थापक और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल को बताया कि ऐसे बाजार में,जिसमें काफी बड़ा करेक्शन देखने को मिला है, महिलाओं को फंडामेंटल्स वाले क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए। महिलाओं के इस समय शॉर्ट टर्म डिप्स का पीछा करने के बजाय मजबूत अर्निंग,अच्छी बैलेंस शीट और सही वैल्युएशन वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
सोनम का कहना है कि इस समय एक अच्छे और संतुलित पोर्टफोलियो में फाइनेंशियल सेक्टर में 20 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स में 20 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग और पूंजीगत व्यय से जुड़े शेयरों में 20 फीसदी, टेक्नोलॉजी शेयरों में 15 फीसदी, फार्मास्यूटिकल्स में 15 फीसदी और एग्रोकेमिकल्स में 10 भी निवेश होना चाहिए। सोनम का मानना है कि अपने हाई से 15 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद बाजार ने पिछले चार महीनों में अपने करेक्शन के एक महत्वपूर्ण हिस्से को पचा लिया है,लेकिन ये करेक्शन अभी पूरा नहीं हुआ है।
इस राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन महिलाओं को आपकी क्या सलाह है जो सफल निवेशक बनना चाहती हैं?
इसके जवाब में सोनम ने कहा कि निवेश में सफलता की चाहत रखने वाली महिलाओं को एक अनुशासित नजरिया विकसित करना चाहिए। अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखकर लक्ष्य तय कर करते हुए एक निश्चित समय सीमा के लिए निवेश करें। पूंजी बचाने ग्रोथ या वेल्थ क्रिएशन जैसे लक्ष्यों के साथ शुरुआत करें और बाजारों के मूलभूत ज्ञान को विकसित करने पर फोकस करें। निवेश के अवसरों पर रिसर्च करें। निवेश करते समय आगे के आउटलुक की जांच करें। सही योजना बनाकर और इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और यहां तक कि अगर उपयुक्त हो तो दूसरे वैकल्पिक निवेश विकल्पों डाइवर्सिफिकेशन करें। निवेश करते समय भावनात्मक निर्णय लेने से बचें।
अपने पोर्टफोलियो की लगातार समीक्षा करते रहें। तय आवंटन को बनाए रखने के लिए जब आवश्यक हो तो रिबैलेंसिंग करें। शॉर्ट टर्म मुनाफे के बजाय लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन पर जोर दें। ध्यान रखें कि कंपाउंडिंग की ताकत बेहतर परिणाम देती है। साथियों के साथ नेटवर्किंग, निवेश क्लबों में शामिल होना और पेशेवर मार्गदर्शन प्राप्त करने से सहायता मिलती है। जब चुनौतियां आती हैं, तो उनसे सीखें और जल्दबाजी में प्रतिक्रिया करने के बजाय अपनी रणनीति को बेहतर बनाए।
अगर महिलाएं अपनी मेहनत की कमाई ऐसे बाजार में निवेश करना चाहती हैं, जिसमें सितंबर के अंत से अब तक भारी गिरावट आ चुकी है,तो आप उनके निवेश के लिए कौन से सेक्टरों का सुझाव देंगी?
इसके जवाब में सोनम ने कहा कि बाजार की बाजार में अब तक काफी करेक्शन आ चुका है। इस समय महिला निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल्स वाले क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए। महिलाओं को इस समय शॉर्ट टर्म डिप्स का पीछा करने के बजाय मजबूत अर्निंग,अच्छी बैलेंस शीट और सही वैल्युएशन वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए। एक अच्छे और संतुलित पोर्टफोलियो में फाइनेंशियल सेक्टर में 20 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स में 20 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग और पूंजीगत व्यय से जुड़े शेयरों में 20 फीसदी, टेक्नोलॉजी शेयरों में 15 फीसदी, फार्मास्यूटिकल्स में 15 फीसदी और एग्रोकेमिकल्स में 10 भी निवेश होना चाहिए।
US markets : फेड चीफ की टिप्पणियों के बाद वॉल स्ट्रीट में दिखी तेजी, लेकिन साप्ताहिक आधार पर आई बड़ी गिरावट
बाजार की अगली रैली में कौन से सेक्टर लीड करेंगे?
इस सवाल का जवाब देते हुए सोनम ने कहा कि बाजार की अगली रैली में फाइनेंशियल,कंजम्प्शन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी शेयर लीड करते दिख सकते हैं। मजबूत क्रेडिट ग्रोथ,स्थिर एनपीए और अनुकूल आर्थिक स्थितियों के कारण फाइनेंशियल सेक्टर मजबूत बना हुआ है। बढ़ती डिस्पोजेबल आय और ग्रामीण मांग में सुधार से खपत से जुड़े शेयरों को फायदा होगा। इनमें भी एफएमसीजी,रिटेल और ऑटो सेक्टर में ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती। मैन्युफैक्चरिंग और विशेष रूप से कैपिटल गुड्स और इंफ्रा से जुड़ी कंपनियों को पीएलआई और बढ़ते घरेलू पूंजीगत व्यय जैसे सरकारी नीतियों से फायदा होगा।
आईटी सर्विस सेक्टर में टेक्नोलॉजी विशेष रूप से एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी ग्रोथ के मेन ड्राइवर बने रहेंगे। इसके अलावा,भारत में आत्मनिर्भरता और टिकाऊ विकास पर बढ़ते फोकस के कारण ग्रीन एनर्जी और डिफेंस सेक्टर लॉन्ग टर्म थीम के रूप में उभर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com