gta launch date confirmed by rockstar games grand theft auto aspected price and more details

लीक्स के मुताबिक, GTA 6 में ओपन-वर्ल्ड रियलिज्म को एक नए स्तर पर ले जाया जाएगा. इस बार गेम में दो मुख्य किरदार होंगे- Jason और Lucia, जो मशहूर अपराधी जोड़ी Bonnie और Clyde से प्रेरित होगी.

लीक्स के मुताबिक, GTA 6 में ओपन-वर्ल्ड रियलिज्म को एक नए स्तर पर ले जाया जाएगा. इस बार गेम में दो मुख्य किरदार होंगे- Jason और Lucia, जो मशहूर अपराधी जोड़ी Bonnie और Clyde से प्रेरित होगी.

इस गेम में गेम में स्मार्ट AI, ज्यादा रियलिस्टिक फिजिक्स और अपग्रेडेड ग्राफिक्स जोड़े गए हैं.

इस गेम में गेम में स्मार्ट AI, ज्यादा रियलिस्टिक फिजिक्स और अपग्रेडेड ग्राफिक्स जोड़े गए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, GTA 6 की कीमत इसके पिछले वर्जनों की तुलना में ज्यादा हो सकती है. इसमें स्टैंडर्ड एडिशन करीब ₹5,999 को होगा, स्पेशल एडिशन करीब ₹7,299 का होगा और ग्लोबल मार्केट में $100 (करीब ₹9,000) को हो सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, GTA 6 की कीमत इसके पिछले वर्जनों की तुलना में ज्यादा हो सकती है. इसमें स्टैंडर्ड एडिशन करीब ₹5,999 को होगा, स्पेशल एडिशन करीब ₹7,299 का होगा और ग्लोबल मार्केट में $100 (करीब ₹9,000) को हो सकता है.

फैंस अब GTA 6 के दूसरे ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.

फैंस अब GTA 6 के दूसरे ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.

इस गेम में ढेरों मिशन, साइड एक्टिविटीज और एक्सप्लोरेशन के कई ऑप्शन होंगे.

इस गेम में ढेरों मिशन, साइड एक्टिविटीज और एक्सप्लोरेशन के कई ऑप्शन होंगे.

Published at : 08 Mar 2025 11:05 AM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com