Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर की रिलीज का फैंस इंतजार कर रहे हैं. मूवी ईद 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब एआर मुरुगादॉस ने बताया कि क्या मूवी किसी फिल्म का रीमेक है.
Sikandar: सलमान खान के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे. हाल ही में मूवी का धांसू टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें मसाला और जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा था. मूवी ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. हालांकि सवाल उठ रहा था कि ये फिल्म क्या किसी मूवी की रीमेक है या फिर ऑरिजनल कंटेंट है. अब एआर मुरुगादॉस ने इसपर से पर्दा उठाया है.
क्या सिकंदर किसी फिल्म की है रीमेक
सिकंदर की रिलीज से पहले मुरुगादॉस ने दावा किया कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से ऑरिजनल है और यह किसी की रीमेक नहीं है. एआर मुरुगादॉस ने कहानी की मौलिकता के बारे में बात करते हुए कहा, “यह पूरी तरह से मौलिक कहानी है. सिकंदर के हर सीन, हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन और एडिट किया गया है, जो आपको फ्रेश स्टोरी देगा.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
सिकंदर का हर सीन देगा जादुई अंदाज
उन्होंने आगे कहा, “सिकंदर किसी मौजूदा फिल्म का रीमेक नहीं है, बल्कि फिल्म की मौलिकता का एक अहम हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद प्रतिभाशाली ढंग से संतोष नारायणन ने तैयार किया है. उनका संगीत फिल्म के सभी सीन्स में जान भर देगा और आपको थियेटर्स में काफी मजा आएगा.”
सिकंदर कब रिलीज होगी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता साजिद नाडियाडवाला और उनकी टीम ने शूटिंग के लिए तुर्की से 500 डांसर्स को बुलाया है. सिकंदर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे नजर आएंगे. जिसमें सलमान खान, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक एआर मुरुगादॉस शामिल है. इसमें सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. उनके अलावा, सिकंदर में सत्यराज, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन भी महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में हैं. सिकंदर 28 मार्च, 2025 को ईद-उल-फितर के मौके पर रिलीज होगी.
Read More at www.prabhatkhabar.com