Toranto Pub Firing: मस्ती कर रहे युवाओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 को लगी गोली

World Latest News: कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में सामूहिक गोलीबारी की वारदात सामने आई है। टोरंटो स्थित एक पब में ताबड़तोड़ फायरिंग में 11 लोग घायल हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायलों को फौरन इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वारदात प्रोग्रेस एवेन्यू और कॉरपोरेट ड्राइव के पास शुक्रवार रात लगभग 10.30 बजे हुई। फायरिंग की सूचना के बाद आपातकालीन सेवाएं फौरन मौके के लिए रवाना हुईं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी ने फायरिंग क्यों की, इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। पुलिस ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें

—विज्ञापन—

वहीं, टोरंटो के मार्खम में भी 7 मार्च को एक घर में फायरिंग का मामला सामने आया है। गोलीबारी में 20 साल की महिला की मौत हो गई है, वहीं, एक शख्स घायल बताया जा रहा है। यॉर्क पुलिस ने वारदात की पुष्टि की है। वारदात सुबह करीब साढ़े 6 बजे हाईवे 48 और कैसलमोर एवेन्यू के पास सोलेस रोड पर स्थित मकान में हुई है। पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो लोगों को गोली लगी थी।

ये भी पढ़ेंः ‘AMU में मनाई जाएगी होली, मारपीट करने वाले को ऊपर पहुंचा देंगे’- विवाद के बीच बीजेपी सांसद का बयान हो रहा वायरल

—विज्ञापन—

महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की पहचान 20 वर्षीय नीलाक्षी रागुथास के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार महिला का इलाज डॉक्टरों ने शुरू किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल का इलाज जारी है।

पहले भी हो चुकी फायरिंग की वारदात

इससे पहले कनाडा के टोरंटो में 17 जुलाई 2022 को भी एक नाइट क्लब में फायरिंग का मामला सामने आया था। इस वारदात में अप्रवासी भारतीय प्रदीप बराड़ (26) की जान चली गई थी। टोरंटो पुलिस के मुताबिक प्रदीप ब्रैंपटम में रहते थे। प्रदीप के अलावा 24 साल की एक युवती को भी गोली लगी थी। यह गोलीबारी किंग स्ट्रीट नाइट क्लब में हुई थी। युवती की जान डॉक्टरों ने बचा ली थी।

Current Version

Mar 08, 2025 12:05

Edited By

Parmod chaudhary

Read More at hindi.news24online.com