उज्जैन । राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में 3 से 5 मार्च 2025 तक 12वां क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा जापान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय (MoEJ), UNESCAP, UNCRD, UNDES और राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमें उज्जैन से महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ संदीप शिवा और अन्य अधिकारी ने भाग लिया ।
पढ़ें :- महाराणा प्रताप ने स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन किया समर्पित : सीएम योगी आदित्यनाथ
फोरम के दौरान CITIIS-2.0 के समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। फोरम मे शहरी क्षेत्रों मे सर्कुलर इकोनॉमी को लागू करने के लिए वित्तीय रणनीतियों पर चर्चा हुई। CITIIS-2.0 प्रोग्राम में कुल 84 स्मार्ट सिटीज ने भाग लिया था, जिसमें चयनित 18 स्मार्ट सिटीज में से उज्जैन भी शामिल है। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से सौजन्य भेंट करते हुए फोरम एवं क्वाड पार्टी एग्रीमेंट से अवगत कराया गया, जिसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उज्जैन स्मार्ट टीम को बधाई दी गई।
भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट
Read More at hindi.pardaphash.com