कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Amazon रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ अपना AI मॉडल लॉन्च करेगी. जून में आने वाला यह मॉडल OpenAI समेत दूसरी कंपनियों को टक्कर देगा. अब खबर आ रही है कि Microsoft भी इन-हाउस AI रीजनिंग मॉडल लॉन्च करेगी. यह OpenAI के ChatGPT को टक्कर देगा और कंपनी इसे दूसरे डेवलपर्स को भी बेचने की योजना बना रही है. AI रीजनिंग मॉडल को अलग-अलग तरीकों और ‘थिंकिंग’ के जरिए जटिल समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन किया जाता है.
OpenAI पर निर्भरता कम कर रही है कंपनी
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश किया हुआ है. दोनों का साझेदारी का ही परिणाम है कि AI की रेस में माइक्रोसॉफ्ट गूगल जैसी कंपनियों को पछाड़ने में कामयाब रही. अब कंपनी OpenAI पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट में OpenAI के रिप्लेसमेंट के तौर पर xAI, मेटा और डीपसीक के मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है. दिसंबर में खबर आई थी कि अपनी लागत कम करने और माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट में टेक्नोलॉजी को डायवर्सिफाई करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंटरनल और दूसरी कंपनियों के मॉडल टेस्ट कर रही है.
इसी साल रीलीज हो सकता है नया मॉडल
रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की AI डिवीजन रीजनिंग मॉडल को भी ट्रेनिंग दे रही है, जो चैन ऑफ थॉट टेक्नीक का यूज करेगा. यह सीधे तौर पर OpenAI को टक्कर देगा. ऐसे कयास हैं कि कंपनी अपने इस मॉडल को इसी साल रिलीज कर सकती है. इसे दूसरे डेवलपर्स भी अपनी ऐप्स में इंटीग्रेट कर पाएंगे.
तेज हो गई है AI मॉडल की रेस
पिछले कुछ समय से AI मॉडल की रेस तेज हो गई है. पहले जहां केवल अमेरिकी कंपनियों के बीच मुकाबला था, अब चीनी कंपनियां भी इन्हें कड़ी चुनौती दे रही है. चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने सस्ता मॉडल लाकर टेक जगत में तहलका मचा दिया था. भारत भी इसी साल अपना AI मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
अब बनाएं खुद का AI Chatbot, WhatsApp में जल्द आने वाला है यह गजब का फीचर
Read More at www.abplive.com