Rohit Sharma ODI Retirement: रोहित शर्मा जल्द भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. पिछले दिनों उनपर रिटायरमेंट लेने का भी दबाव बढ़ा है, लेकिन एबीपी को मिली जानकारी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित आखिरी बार वनडे टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं. रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा शायद ना करें, लेकिन वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पूर्व रोहित पर रिटायरमेंट का दबाव बनने लगा था. टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स अनुसार BCCI ने रोहित को अल्टीमेटम तक दे दिया था कि उनके अंडर अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई, तो रोहित को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है.
रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को साल 2021 के दिसंबर महीने में BCCI ने वनडे टीम की कप्तानी सौंपी थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 55 मैचों में 41 जीत प्राप्त की हैं. 10 या उससे ज्यादा वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर है. रोहित के अंडर टीम इंडिया ने अब तक 76.85 प्रतिशत वनडे मैचों में जीत प्राप्त की है. इस सूची में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 12 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टीम को 70 प्रतिशत मुकाबले जिताए थे.
अपडेट जारी है…
Read More at www.abplive.com