लखपति दीदियों संग पीएम मोदी की अनूठी बैठक, 5 करोड़ लखपति दीदी बनने की जताई उम्मीद

PM Modi Meeting With Lakhpati Didi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवसारी में ‘लखपति दीदी’ योजना की लाभार्थी महिलाओं के साथ बोर्डरूम स्टाइल में संवाद किया। यह चर्चा बिल्कुल उसी तरह हुई जैसे पीएम मोदी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करते हैं। पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान एक नोटपैड और पेंसिल के साथ प्रमुख बिंदुओं को खुद नोट किया। अधिकांश महिलाओं ने बताया कि उनके लखपति बनने के पीछे पीएम मोदी की नीतियां और उनकी प्रेरणा मुख्य वजह रही है। पीएम मोदी ने ‘लखपति दीदी’ योजना की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा और आगे चलकर यह संख्या पांच करोड़ तक पहुंच सकती है।

‘भाभी’ से ‘पायलट’ बनी महिला ने सुनाई प्रेरणादायक कहानी

संवाद के दौरान एक ड्रोन पायलट महिला ने अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि भले ही वह हवाई जहाज नहीं उड़ा सकतीं, लेकिन पीएम मोदी की बदौलत उन्हें ड्रोन पायलट बनने का अवसर मिला। उन्होंने यह भी बताया कि पहले उन्हें घर और गांव में ‘भाभी’ कहकर बुलाया जाता था, लेकिन अब लोग उन्हें ‘पायलट’ कहने लगे हैं।

—विज्ञापन—

व्यापार विस्तार पर जोर, ऑनलाइन मार्केटिंग की सलाह

महिलाओं के बिजनेस के विस्तार की चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगी। बैठक के दौरान एक महिला ने पीएम मोदी की मोटे अनाज (मिलेट्स) को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की और बताया कि उनके गुजराती खाखरा को अब देशभर में पहचान मिल रही है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह के प्रयासों के कारण अब खाखरा सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे राष्ट्रीय पहचान मिल गई है।

महिला सशक्तिकरण पर पीएम मोदी का जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को शौचालय (इज्जत घर) देकर हमने उन्हें सम्मान दिया। महिलाओं के बैंक खाते खोलकर उनका सशक्तिकरण किया गया। उज्ज्वला योजना से उन्हें लाभ मिला। 2014 के बाद से तीन करोड़ महिलाएं घर की मालकिन बनीं। हम सबको यह देखकर गर्व होता है कि आज दुनिया में सबसे बड़ी संख्या में महिला पायलट, हमारे भारत में हैं। राजनीति का मैदान हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या फिर पुलिस, देश के हर सेक्टर में, हर आयाम में महिलाओं का परचम लहरा रहा है।

Current Version

Mar 08, 2025 19:54

Edited By

Avinash Tiwari

Read More at hindi.news24online.com