chhaava box office collection day 23 vicky kaushal rashmika mandanna movie to break shah rukh khan pathaan lifetime collection

Chhaava Box Office Collection Day 23: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने 3 हफ्तों में वो कारनामा कर दिखाया जो इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने अभी तक नहीं किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बनाई गई इस फिल्म ने साल 2025 में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है.

फिल्म अब आगे कौन से रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है और किन फिल्मों के रिकॉर्ड सबसे पहले तोड़ेगी, सब कुछ यहां जानेंगे. उससे पहले फिल्म का आज 5:10 बजे तक टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है, ये जान लेते हैं.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने पहले हफ्ते 225.8 करोड़, दूसरे हफ्ते 186.18 करोड़ और तीसरे हफ्ते 84.94 करोड़ कमाते हुए 22वें दिन 6.30 करोड़ का कलेक्शन करते हुए टोटल 502.70 करोड़ रुपये कमा लिए.

फिल्म की कमाई से जुड़े आज यानी 23वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सैक्निल्क पर आ चुके हैं, जिसके मुताबिक अभी तक फिल्म ने 7.56 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और टोटल कलेक्शन 510.26 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का ये बॉक्स ऑफिस पर चौथा वीकेंड है. अब छुट्टियों में फिल्म की कमाई फिर से दहाई की डिजिट में पहुंच सकती है.

 


छावा किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जिस हिसाब से बढ़ रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि विक्की कौशल की फिल्म सबसे पहले गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी जिसने 2023 में 525.7 करोड़ रुपये कमाए थे.

इसके बाद अगर फिल्म अच्छा कलेक्शन करती है तो फिल्म के निशाने पर शाहरुख खान की पठान होगी जिसने 2023 में 543.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी करीब 30 करोड़ रुपये के आसपास की और कमाई करनी होगी.

छावा के बारे में

फिल्म को करीब 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में तो उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका दिखी हैं. इसके अलावा, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. फिल्म में आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में दिखे हैं.

और पढ़ें: ‘मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं’, करण जौहर ने कही ये बात तो कार्तिक आर्यन ने उड़ाया मजाक, बोले- ‘ओह गॉड आप…’

Read More at www.abplive.com