3 indian players to watch out ind vs nz final virat kohli varun chakravarthy champions trophy final 2025

IND vs NZ Final: 9 मार्च की तारीख, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट को अपना विजेता मिल जाएगा. दुबई में होने वाले फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया अब तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है, ऐसे में उसे जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन, रचिन रवींद्र और मिचेल सैंटनर जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ी हैं. मगर भारतीय टीम के पास इन सभी का तोड़ मौजूद है, इसलिए आइए जानते हैं टीम इंडिया के उन 3 तुरुप के इक्कों के बारे में, जिनके कारण फाइनल में न्यूजीलैंड का बैंड बजना तय है.

1. विराट कोहली

कोई ICC टूर्नामेंट हो रहा हो तो टीम इंडिया के लिए विराट कोहली से बड़ा तुरुप का इक्का कौन हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब टूर्नामेंट में वो ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिनमें एक फिफ्टी और एक शतक शामिल है. अभी उन बातों को ज्यादा समय नहीं बीता है जब कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेल भारत को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

2. वरुण चक्रवर्ती

रातों-रात करियर कैसे बदल जाता है, यह फिलहाल वरुण चक्रवर्ती से बेहतर कोई नहीं बता सकता. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी. वो अब महज 2 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं, उनकी मिस्ट्री गेंदों को पढ़ पाना आसान नहीं है. चक्रवर्ती जरूर कीवियों के लिए सिरदर्द बने होंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड भी स्वीकार चुके हैं कि चक्रवर्ती के खिलाफ रणनीति बनाने पर काफी ध्यान लगा रहे हैं.

3. श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में मजबूत प्रदर्शन का एक कारण श्रेयस अय्यर भी हैं. श्रेयस अय्यर की फॉर्म और उनका निरंतर रन बनाना भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूत बना रहा है. अय्यर ने अभी तक टूर्नामेंट में 4 पारियों में 195 रन बनाए हैं और उनका औसत 48.75 का रहा है. अय्यर की बढ़िया फॉर्म कहीं ना कहीं भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को चिंता मुक्त कर रही होगी. वो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो फिफ्टी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IML T20 2025: जोंटी रोड्स के सामने ग्लेन फिलिप्स कुछ नहीं, 55 की उम्र में लगाई चीते जैसी छलांग; देखें दमदार फील्डिंग का वीडियो

Read More at www.abplive.com