World Latest News: चीन की एक अदालत ने हत्या की दोषी एक युवती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। युवती ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था। चचेरे भाई को मामले में 11 साल की सजा सुनाई गई है। मृतक का नाम जी था। उसका तलाक हो चुका था और वह अपनी पूर्व पत्नी के साथ फिर सुलह करना चाहता था। उसने अपनी पूर्व पत्नी को रिझाने के लिए प्यार का झूठा नाटक अपनी नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली महिला) के साथ किया था। ये नाटक उसकी मौत का कारण बन गया।
यह भी पढ़ें:33 साल में 300 पेशेंट से बनाए अंतरंग संबंध, फ्रांस के हैवान डॉक्टर ने कबूला जुर्म
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार मृतक एक कारोबारी था। Xie ने अपने कॉलेज की प्रेमिका Hey से शादी की थी। दंपती की एक बेटी भी थी, लेकिन जैसे-जैसे जी का कारोबार बढ़ता गया, दंपती के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बहस होने लगी। झगड़ा बढ़ने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। इसके बाद बेटी की कस्टडी जी को मिल गई थी। उसने बच्ची की देखभाल के लिए Li नामक नैनी को हायर किया था।
यह भी पढ़ें:Toranto Pub Firing: मस्ती कर रहे युवाओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 को लगी गोली
तलाक के बावजूद जी अभी भी अपनी पूर्व पत्नी को नहीं भूल पा रहा था। वह उसके साथ फिर से जुड़ना चाहता था। इसलिए उसने एक योजना बनाई। वह चाहता था कि उसका किसी और से अफेयर चलने का पता पत्नी को लगेगा तो वह उसे फिर से अपना लेगी। उसने ली का पीछा करना शुरू कर दिया और उसे विश्वास जता दिया कि वह उससे प्यार करता है। ग्रामीण बैकग्राउंड से आने वाली ली भी उसके झांसे में आ गई।
ली को दिया था शादी का झांसा
दोनों का रोमांटिक रिश्ता शुरू हो गया था। जी ने सोशल मीडिया पर भी ली के प्रति अपने प्यार की बात दोस्तों के साथ शेयर की और दावा किया कि दोनों का रिश्ता जल्द शादी में बदल जाएगा। इसके बाद उसकी पूर्व पत्नी अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए बार-बार उसके घर आने लगी। जी ने पूर्व पत्नी के सामने दिखाने के लिए ली के साथ बार-बार प्यार का नाटक किया। जी ने ली को प्रपोज कर एक वेडिंग फोटोशूट भी करवाया। उसने अपनी बेटी को स्मार्टवॉच के जरिए इसकी लोकेशन भी भेजी, ताकि पत्नी को इस बारे में पता लगे। पत्नी को पता लगा तो वह मौके पर आ गई। उसने साथ रहने और रिश्ता दोबारा शुरू करने का भरोसा दिया।
चचेरे भाई के साथ मिलकर वारदात
इसके बाद जी ने ली के साथ सारे संबंध तोड़ लिए। उसने पैसे देकर ली का मुंह बंद करवाने की कोशिश की, लेकिन ली रिश्ता नहीं तोड़ना चाह रही थी। ली ने धोखे की बात अपने चचेरे भाई को बताई, जो आपराधिक प्रवृत्ति का था। इसके बाद दोनों ने जी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। एक शाम को जी जब घर लौट रहा था, तब दोनों ने उस पर हमला कर दिया। चचेरे भाई ने डंडों से वार किए और ली ने चाकू घोंप दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान ली ने कहा था कि वह उसे मारना नहीं चाहती थी। उसका इरादा सिर्फ सबक सिखाने का था। उस शख्स ने शादी का वादा कर उसे धोखा दिया। हालांकि कोर्ट ने उसकी दलीलों को न मानते हुए सजा सुना दी।
Current Version
Mar 08, 2025 13:52
Edited By
Parmod chaudhary
Read More at hindi.news24online.com